1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजविश्व

अफ्रीकाः तेजी से फैलते कोरोना पर डब्ल्यूएचओ की चेतावनी

२१ जुलाई २०२०

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले बाकी महाद्वीप के लिए आने वाले समय में जानलेवा हो सकते हैं.

https://p.dw.com/p/3fd6K
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Sibeko

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अफ्रीका में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोमवार को चिंता जाहिर की, खासकर उप-सहारा देशों के लिए. डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के निदेशक माइक रायन ने कहा, "मैं अभी बहुत चिंतित हूं कि हम अफ्रीका में बीमारी में तेजी देख रहे हैं और हमें इसे बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए. उनमें से कई देशों की हालत नाजुक है और वहां संघर्ष जारी है."

कुछ समय पहले तक दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अफ्रीका बहुत हद तक अप्रभावित था. यूरोप और अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. अफ्रीकी महाद्वीप में अब तक कोविड-19 के 7,25,000 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इस महामारी से 15,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए खासकर स्थिति चिंताजनक हो गई है. दक्षिण अफ्रीका में सप्ताहांत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,000 की संख्या को पार कर गई है और देश ने साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं. कोविड-19 की मार सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका पर ही पड़ी है.

लेकिन रायन ने चेतावनी दी है कि बाकी के महाद्वीप के लिए इसे चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, "जबकि दक्षिण अफ्रीका एक बहुत ही गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है, मेरा ऐसा मानना है कि महाद्वीप की तत्काल मदद के लिए कार्रवाई नहीं की जाती है तो महाद्वीप भविष्य में गंभीर संकट से घिर सकता है."

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, "दक्षिण अफ्रीका दुर्भाग्य से एक अग्रदूत हो सकता है, अफ्रीका के बाकी हिस्सों में क्या होगा उसके लिए यह एक चेतावनी हो सकती है."

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अफ्रीका के अन्य देशों के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में पहले महामारी फैली थी. संगठन का कहना है कि कोविड-19 पहले अमीर इलाकों में फैला और अब वह गरीब और ग्रामीण इलाकों तक पैर पसार चुका है.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें