जर्मनी में 21वें बुंडेसटाग (संसद के निचले सदन) के लिए सांसदों को चुनने की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरु हो गई है. राष्ट्रपति फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर ने 23 फरवरी को अंतरिम चुनाव कराने की घोषणा कर दी है.
बीते 200 सालों में धरती पर इंसानों की आबादी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वह पृथ्वी का मालिक बन गया है. इसका असर ना सिर्फ धरती पर रहने वाले दूसरे जीवों बल्कि पृथ्वी और खुद इंसानों पर भी बहुत ज्यादा पड़ रहा है.