1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संयुक्त राष्ट्र के बजट में अमेरिका ने कटौती की

२६ दिसम्बर २०१७

अमेरिका का कहना है कि उसने संयुक्त राष्ट्र के बजट में ठीक ठाक कटौती करवाई है. येरुशलम के मुद्दे पर भड़का अमेरिका पहले ही कड़े कदमों की चेतावनी दे चुका था.

https://p.dw.com/p/2pxSY
USA UN-Sicherheitsrat in New York - US-Botschafterin Nikki Haley
तस्वीर: Getty Images/S. Keith

अमेरिकी सरकार का दावा है कि उसने संयुक्त राष्ट्र के बजट में अच्छी खासी कटौती का प्रस्ताव तैयार किया. संयुक्त राष्ट्र के अमेरिकी मिशन के मुताबिक 2018-19 में यूएन के बजट में 28.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा कटौती होगी. कटौती यूएन के मैनेजमेंट और सपोर्ट फंक्शन में भी की जाएगी.

यह साफ नहीं बताया गया कि अमेरिका कुल कितना पैसा काटेगा. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने सिर्फ इतना ही कहा कि यूएन की "अक्षमता और अतिखर्च" से सब वाकिफ है. हेली के मुताबिक, वह संगठन को "अमेरिकी लोगों की उदारता का फायदा नहीं उठाने" देंगी.

ग्वाटेमाला भी येरुशलम ले जाएगा अपना दूतावास

येरुशलम पर अकेला पड़ा, फिर भी अड़ा है अमेरिका

छह साल के बच्चे सीख रहे हैं इस्राएल से नफरत करना

यूएन की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करते हुए हेली ने कहा कि बजट कटौती के साथ ही अमेरिकी मिशन "अपने हितों की सुरक्षा करते हुए, संयुक्त राष्ट्र की क्षमता को बेहतर करने के उपाय" भी खोजेगा.

बजट कटौती का फैसला संयुक्त राष्ट्र आम सभा में येरुलशलम पर वोटिंग के ठीक बाद सामने आया है. आम सभा में अमेरिकी दूतावास को येरुशलम ले जाने के फैसले का बहुमत से विरोध हुआ. फैसले के विरोध में 128 वोट पड़े. असल में अमेरिका ने दिसंबर में इस्राएल स्थित अपने दूतावास को तेल अवीव से येरुशलम ले जाने का फैसला किया. इस फैसले का दुनिया भर में विरोध हुआ. इस पर संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग भी हुई. वोटिंग से पहले ही अमेरिका कह चुका था कि येरुशलम के मुद्दे पर उसके खिलाफ वोट करने वालों को नतीजे भुगतने होंगे.

वोटिंग के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा, "हम इसे तब याद रखेंगे जब हमसे फिर संयुक्त राष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा सहयोग देने की बात होगी और तब भी जब बहुत सारे देश हमसे और ज्यादा पैसा देने या फिर अपने प्रभाव का इस्तेमाल उनके फायदे के लिए करने को कहेंगे."

ओएसजे/एनआर (एपी)