1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहाली टेस्ट: मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया

४ अक्टूबर २०१०

मोहाली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरे. ईशांत शर्मा की तिकड़ी के बाद हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा की घूमती गेंदें कमाल कर रही हैं. दोनों ने दो दो विकेट झटके. मेहमान टीम के पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर.

https://p.dw.com/p/PThu
तस्वीर: AP

वाटसन, कैटिच, पोंटिंग, क्लार्क, हसी और पैन, ऑस्ट्रेलिया के ये सभी धुरंधर अब पैवेलियन में हैं. क्रीज पर हिलफेनहाउस और नाथन हॉरित्ज हैं. टीम दूसरी पारी में अब तक 200 रन का स्कोर नहीं बना सकी है. साफ है कि ऑस्ट्रेलिया संकट में है.

सोमवार को चौथे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने 87 रन की बढ़िया साझेदारी निभाई. लेकिन 56 रन बनाने वाले वाटसन का विकेट गिरते ही पतझड़ सा लग गया. ईशांत शर्मा ने एक ही ओवर में वाटसन और कप्तान रिकी पोंटिंग को चलता किया.

अगले ओवर में भी ईशांत माइकल क्लार्क को ले उड़े. इस तरह 13 रन के भीतर मेहमान टीम के तीन विकेट गिर गए. इसके बाद का शो भज्जी और ओझा के नाम रहा. एक छोर पर टिके कैटिच ओझा की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. उन्होंने 37 रन बनाए.

फिर भज्जी की बारी आई. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के होनहार बल्लेबाज माइकल हसी को फंसा लिया. 28 रन बनाकर भारत को चिंतिंत कर रहे हसी भज्जी की गेंद पर हिल भी नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. अगले ओवर में भज्जी ने नॉर्थ को भी चलता कर दिया. आखिरी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर टिके पैन ओझा का दूसरा शिकार बने.

165 पर सात विकेट खोने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों की बारी आई. उनके लिए गेंद जहीर खान को थमाई गई. आठवें विकेट के रूप में जहीर ने जॉनसन का विकेट गिराया.

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में भारत पर 23 रन की बढ़त हासिल है. अभी करीब डेढ़ दिन का खेल बाकी है. ऐसे में मेहमान टीम भारी मुश्किल में दिखाई पड़ रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें