1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग गेंदबाजों को परेशान कर देते हैं...

३ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेने ने टीम इंडिया के ओपनर वीरेन्द्र सहवाग की खुले शब्दों में तारीफ की. पर ये भी कहा कि जब वे फॉर्म में होते हैं तो गेंदबाजों को परेशान कर देते हैं. टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 110 रन.

https://p.dw.com/p/PT1Z
तस्वीर: UNI

पेने ने कहा, "उनके जैसे क्लास खिलाड़ी को देखना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन जब वह खेल रहे होते हैं तो गेंदबाजों के लिए अच्छी खासी मुसीबत बन जाते हैं." मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के दूसरे दिन पेने ने यह बात कही.

सहवाग ने 54 गेंदों में तेज 59 रन बनाए और अपना अर्धशतक 38 गेंदों में ही पूरा कर लिया. लेकिन फिर मिचेल जॉन्सन की गेंद पर वह माइकल क्लार्क को अपना कैच थमा बैठे.

Australien Cricket Meisterschaft Neuseeland
तस्वीर: AP

शनिवार का खेल खत्म होने तक भारत 21 ओवर में दो विकेट खोकर 110 रन बना चुका था. और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 428 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

पेने ने कहा, "उन्हें गेंद डालना मुश्किल है. और जब वे आउट हो जाते हैं तो खुशी होती है." पेने का कहना था कि अभी इंडिया के पास बढ़िया बल्लेबाज बाकी हैं और रविवार को ऑस्ट्रेलिया कोशिश करेगा कि उन्हें जल्दी आउट करे.

पेने ने भी कहा कि मोहाली का विकेट "स्लो होता जा रहा है और उम्मीद है कि मिचेल जॉन्सन को और रिवर्स स्विंग मिल सकेगी.

पेने ने जहीर खान की भी तारीफ की कि उन्होंने मुश्किल हालात में बहुत पैनी गेंदबाजी की. पेने ने कहा, "जहीर की गेंद पर रन बनाना मुश्किल है."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें