1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"जहीर की वजह से हुआ झगड़ा"

२ अक्टूबर २०१०

मोहाली टेस्ट के पहले दिन रिकी पोंटिंग और जहीर खान के बीच हुई कहासुनी पर मैच रेफरी जहीर को तलब कर चुके हैं. भारतीय टीम इसे हल्के में ले रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसका सारा कसूर जहीर के सिर मढ़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PShz
तस्वीर: AP

सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस सीरीज में विवाद से बचने की पूरी कोशिश की जाएगी. उनकी कोशिशों पर पहले टेस्ट के पहले ही दिन पानी फिर गया जब भारतीय गेंदबाज जहीर खान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक दूसरे से उलझ गए.

इस वजह से पैदा हुए तनाव को दूर करने की कोशिश में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि पोंटिंग ने पूरे मामले को गलत समझा और असलियत कुछ और थी. उन्होंने कहा कि जहीर की टिप्पणी पोंटिंग पर नहीं थी बल्कि वह तो अपने साथी वीवीएस लक्ष्मण से बात कर रहे थे.

भज्जी ने कहा, “जब यह घटना हुई तब मैं वहां नहीं था. लेकिन मेरे साथियों ने मुझे बताया कि जहीर ने लक्ष्मण से पोंटिंग के बारे में बात की. जहीर ने कहा कि पोंटिंग बूढ़े हो रहे हैं. पोंटिंग को लगा कि उनसे कुछ कहा जा रहा है. इसीलिए वह वापस आ गए जहीर से पूछने लगे कि उन्होंने क्या कहा.”

मोहाली टेस्ट के पहले दिन पोंटिग और जहीर में कहासुनी हो गई. इसके बाद जहीर खान को तलब किया गया और उनसे सवाल जवाब हुए.

उधर ऑस्ट्रेलिया ने पूरा इल्जाम जहीर खान के सिर मढ़ने की कोशिश की है. मैच के बाद सेंचुरी बनाने वाले शेन वॉटसन ने कहा कि सारा झगड़ा जहीर की वजह से शुरू हुआ. वॉटसन ने कहा, “फुटेज देखने से लगता है कि जहीर ने ही पहले कुछ कहा तो पोंटिंग लौटकर आए. पोंटिंग ऐसे इंसान नहीं हैं कि झगड़ा शुरू करें.”

भारतीय टीम इस बात को ज्यादा तूल देने से बच रही है. प्रज्ञान ओझा ने के मुताबिक मुश्किल मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच थोड़ीबहुत कहा सुनी होती रहती है और इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एम गोपालाकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें