1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोटला का मैदान अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार

Priya Esselborn२३ नवम्बर २०१०

एक साल तक अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी से दूर रहा नई दिल्ली का फिरोज शाह कोटला मैदान अब तैयार है. जनवरी से यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कराने को आईसीसी ने मंजूरी दे दी है.

https://p.dw.com/p/QFp8
तस्वीर: AP

एक साल से बदनामी का दंश झेल रहे दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की रौनक एक बार फिर लौटने वाली है. खराब पिच के कारण जब एक वनडे मैच को रद्द कर देना पड़ा तो आईसीसी ने एक साल के लिए इस स्टेडियम में मैच खेले जाने पर पाबंदी लगा दी. अब आज आईसीसी ने मैदान के तैयार होने का सर्टिफिकेट दे दिया है.

आईसीसी के पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन ने कोटला के पिच का मुआयना करने के बाद यहां मैच कराने की रजामंदी दे दी. इसके बाद आईसीसी ने पाबंदी हटाने का एलान कर दिया. आईसीसी के जनरल मैनेजर डेविड रिचर्डसन ने बयान जारी कर कहा है," हमें खुशी है कि फिरोज शाह कोटला मैदान के पिच को फिर से अंतरराष्ट्रीय मैच कराने लायक बना दिया गया है. ये मैदान 1 जनवरी 2011 से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा."

मैदान पर आईसीसी की पाबंदी हटने से बीसीसीआई और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने भी राहत की सांस ली है. खराब पिच के कारण जब मैच रद्द हुआ तो इन दोनों की काफी किरकिरी हुई. अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान कोटला में चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं. भारत श्रीलंका और बांग्लादेश इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं. अगले साल 19 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें