1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूमोनिया से निपटने में नाकाम क्यों है इंसान

१२ नवम्बर २०१९

पिछले साल न्यूमोनिया के कारण आठ लाख शिशुओं की मौत आंखें खोलने वाली है. निमोनिया को लेकर जागरुकता फैलाने की जरुरत है.

https://p.dw.com/p/3Ss4C
Kind Lungenentzündung Bangladesch
तस्वीर: Getty Images/T.Mustafa

न्यूमोनिया के कारण पिछले साल 8 लाख से अधिक शिशुओं और छोटे बच्चों की मौत हो गई, या यूं कहें कि हर 39 सेकेंड में एक बच्चे की मौत. यह दावा विश्व की स्वास्थ्य एजेंसियों ने किया है. हालांकि न्यूमोनिया का इलाज संभव है और इसे रोका भी जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ), सेव द चिल्ड्रन समेत चार और स्वास्थ्य एजेंसियों ने सरकारों से टीकाकरण में निवेश बढ़ाने के साथ-साथ, इस बीमारी के इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का आग्रह किया है.

क्या न्यूमोनिया को भूल गई है दुनिया?

इन एजेंसियों ने विश्व न्यूमोनिया दिवस के मौके पर "भुला दी गई बीमारी" नाम से रिपोर्ट जारी की. गावी वैक्सीन अलायंस के मुख्य कार्यकारी सेठ बर्केले ने कहा, "तथ्य यह है कि यह आसानी से रोके जाने वाली, इलाज और निदान वाली बीमारी है, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि छोटे बच्चों की जान लेने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी भी है."

न्यूमोनिया फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है, यह बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण होता है. अगर किसी इंसान को न्यूमोनिया हो जाता है तो उसके फेफड़ों में पस और कई बार पानी भी भर जाता है और मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है.

Pneumokokken
तस्वीर: Imago Images/Science Photo Library

टीकाकरण ही न्यूमोनिया से बचा सकता है और इसका इलाज एंटी बायोटिक्स से भी किया जा सकता है.

न्यूमोनिया को लेकर जागे सरकार

कई मामलों में ऑक्सीजन से भी इलाज मुमकिन है. लेकिन गरीब देशों में इस तरह के इलाज तक पहुंच सीमित है. पिछले साल न्यूमोनिया से मरने वालों कुल बच्चों की संख्या में आधे से अधिक बच्चे नाइजीरिया, भारत, पाकिस्तान, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और इथियोपिया के थे. कई बच्चे तो अपना दूसरा जन्मदिन तक भी नहीं मना पाए थे.

सेव द चिल्ड्रन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन वॉटकिन्स के मुताबिक, "टीका की कमी, सस्ते एंटीबायोटिक और नियमित ऑक्सीजन उपचार की कमी के चलते लाखों बच्चे मर रहे हैं. इस वैश्विक महामारी पर तुरंत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया की जरुरत है."

रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल से कम उम्र के करीब 15 फीसदी बच्चों की मौत न्यूमोनिया के कारण होती है.  इलाज पर होने वाले अध्ययनों में न्यूमोनिया पर सिर्फ 3 फीसदी रकम खर्च होती है. बीमारियों के अध्ययन पर होने वाले खर्च के मामले में न्यूमोनिया मलेरिया से पीछे है.

एए/एनआर (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी