1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
शिक्षा

विदेशी छात्रों के बीच फ्रांस से ज्यादा लोकप्रिय जर्मनी

१६ अगस्त २०१९

आंकड़े दिखा रहे हैं कि जर्मनी में पढ़ने आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जर्मनी ने इस मामले में फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है.

https://p.dw.com/p/3O0U9
München | Lichthof der  Ludwig-Maximilians-Universität
तस्वीर: picture-alliance/imageBROKER/R. Kutter

जर्मनी की दो शैक्षणिक सेवाओं द्वारा किए गए अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि विदेशी छात्रों के लिए अंग्रेजी बोलने वाले देश से इतर पढ़ाई करने के लिए जर्मनी सबसे लोकप्रिय देश बन गया है. वर्ष 2016 के डाटा के अनुसार छात्रों के बीच लोकप्रियता मामले में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बाद जर्मनी का स्थान है. जर्मनी ने गैर-अंग्रेजी भाषी देशों के बीच रैंकिंग के मामले में फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़े जर्मनी के डीएएडी  एकेडमिक एक्सचेंज सर्विस और विश्वविद्यालय तथा वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र डीजेडएचडब्लू दोनों के अध्ययन से प्राप्त किए गए हैं.

अध्ययन में पाया गया कि 2016 में करीब 2,50,000 वैसे छात्रों ने यहां के विश्वविद्यालय में नामांकन लिया, जिनकी स्कूल की पढ़ाई जर्मनी में नहीं हुई थी. दूसरे शब्दों में कहें तो ये विदेशी छात्र थे. यह आंकड़ा एक साल पहले से 16 हजार और फ्रांस से 6 हजार ज्यादा था. जर्मनी में विदेशी छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वर्ष 2017-18 के विंटर सेमेस्टर में 2,82,000 विदेशी छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.

2016 में हुए एक अन्य अध्ययन में यह पाया गया कि कई छात्रों ने जर्मनी में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अपना नामांकन यहां करवाया. अंग्रेजी बोलने वाले देशों के विपरीत, जर्मनी में कोई ट्यूशन फीस नहीं है. जर्मनी के विश्वविद्यालयों में अमेरिका या ब्रिटेन के समकक्ष विश्वविद्यालयों की तुलना में रहने का खर्च काफी कम है.

शोध मंत्री आन्या कार्लिचेक ने संभावना जताई है कि विदेशी छात्रों के बीच जर्मनी तेजी से लोकप्रिय होगा. वे कहती हैं, हमें इस पर गर्व करना चाहिए. ये नतीजे हमें और बेहतर होने के लिए प्रेरित करते हैं.

बता दें कि जर्मनी में कई सारे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं जो दुनिया के टॉप 100 में शामिल हैं. इनमें म्यूनिख की एलएमयू, हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी, बर्लिन की हुम्बोल्ट यूनिवर्सिटी, बर्लिन की फ्री यूनिवर्सिटी, म्यूनिख की टेक्निकल यूनिवर्सिटी और आखेन यूनिवर्सिटी शामिल है. 

आरआर/एनआर (डीपीए)

 _______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी