1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन के बॉडीगार्ड को ट्यूनीशिया भेजना पड़ गया महंगा

१६ अगस्त २०१८

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के संदिग्ध बॉडीगार्ड सामी ए. को ट्यूनीशिया भेजना जर्मनी को महंगा पड़ गया है. पश्चिमी जर्मनी के शहर म्युनस्टर की अदालत ने सामी के निर्वासन को गैरकानूनी करार दिया है.

https://p.dw.com/p/33GD3
Screenshot | Sami A. - mutmaßlicher Leibwächter Osama bin Ladens
तस्वीर: Youtube/spiegeltv

जर्मनी के राज्य नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया की उच्च अदालत ने बोखुम शहर को आदेश दिया है कि वह इ्स्लामी कट्टरपंथी सामी ए. को वापस लाए. सामी ए. पर आरोप है कि वह 2011 में मारे गए अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पूर्व बॉडीगार्ड था. उसे 13 जुलाई को जर्मनी से ट्यूनीशिया वापस भेज दिया गया था. एक दिन पहले ही प्रशासनिक अदालत ने फैसला किया था कि उसे वापस भेजा जाना कानूनी नहीं है. लेकिन अदालत का फैसला, सामी ए को वापस भेजे जाने के बाद अधिकारियों तक पहुंचा. वापसी के फैसले से नाराज जजों ने इस कार्रवाई को गंभीर रूप से गैरकानूनी बताया.

अदालत ने बोखुम शहर के विदेशी कार्यालय को 10,000 यूरो के जुर्माने की धमकी देते हुए सामी ए. को वापस लाने को कहा है. जर्मनी में अब तक इस बात को साबित नहीं किया जा सका है कि अल कायदा प्रमुख का संदिग्ध पूर्व बॉडीगार्ड आतंकवादी संगठन का सदस्य था.

बोखुम अब जर्मनी की सर्वोच्च अदालत में अपील कर सकता है, लेकिन इस बीच सामी को लाने में देर नहीं होनी चाहिेए. यह संदिग्ध बोखुम शहर में पिछले 20 वर्षों से रह रहा था और मूल रूप से ट्यूनीशिया का रहने वाला था. इस बात की संभावना अत्यंत कम है कि ट्यूनीशिया सामी ए को वापस भेजने को तैयार होगा. ट्यूनीशिया के अधिकारी भी उसके खिलाफ आतंकवाद के आरोपों की जांच कर रहे हैं.

ट्यूनीशिया ने साफ कहा है कि सामी ए. को जर्मनी वापस भेजे जाने का कोई कानूनी आधार नहीं है. ट्यूनीशिया के कानून मंत्रालय की प्रवक्ता सोफियान सेलिटी ने कहा है कि जर्मनी ने अब तक कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उसे वापस भेजना राज्य की संप्रभुता के सिद्धांत का उल्लंघन होगा.

वीसी/ओएसजे (एएफपी, रॉयटर्स, डीपीए)

क्या भूल गये सब ओसामा बिन लादेन को

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी