1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
शिक्षाभारत

अचानक बदला देश भर में यूजी दाखिलों का सिस्टम

चारु कार्तिकेय
२२ मार्च २०२२

यूजीसी ने फैसला लिया है कि आगामी सत्र से अंडरग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए एक केंद्रीय परीक्षा देनी पड़ेगी. और भी बड़ा बदलाव यह है कि दाखिलों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अंकों को नहीं देखा जाएगा.

https://p.dw.com/p/48ozX
भारत
भारत में शिक्षा व्यवस्थातस्वीर: Aijaz Rahi/AP Photo/picture alliance

दिल्ली से सटे साहिबाबाद में एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले वागीशा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. सोमवार 21 जनवरी को पढ़ाई के बीच में आराम करते समय वो अपने मोबाइल फोन पर एक नोटिफिकेशन देख कर चौंक गईं.

नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एक घोषणा के बारे में थी. आयोग ने फैसला लिया है कि देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रैजुएट दाखिले 12वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर नहीं होंगे.

(पढ़ें: चार साल के यूजी कोर्स की तरफ बढ़ा यूजीसी)

चौंकाने वाला कदम

इसकी जगह विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आयोजित की जाएगी और दाखिला सिर्फ इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. अभी तक अंडरग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले का मूल आधार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के अंक हुआ करते थे. हर साल इन अंकों के आधार पर कॉलेज अपनी अपनी कट ऑफ निर्धारित किया करते थे.

अगर कोई कॉलेज इसके बाद आवेदकों में से चुनने के लिए कोई प्रवेश प्ररीक्षा भी आयोजित करना चाहे तो उसे ऐसा करने की छूट थी, लेकिन यह अनिवार्य नहीं था. नई प्रक्रिया के तहत 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की अहमियत को खत्म कर दिया गया है.

यह एक बड़ा बदलाव है और विशेष रूप से कोविड-19 महामारी की वजह से शिक्षा में आई रुकावटों से जूझ रहे छात्रों के लिए एक चौंकाने वाला कदम है. वागीशा कहती हैं कि शुरू में उन्हें यह खबर इतनी अविश्वसनीय लगी कि उन्हें लगा कि यह जरूर फेक न्यूज है.

(पढ़ें: क्या वाकई बुरा है भारतीय छात्रों का पढ़ने विदेश जाना?)

12वीं के अंकों को अंडरग्रैजुएट दाखिलों का आधार बनाने को खत्म करना देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव है. कई विशेषज्ञों का मानना रहा है कि इस आधार की वजह से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को दाखिलों के लिए 99 और 100 प्रतिशत जैसे बहुत ही ऊंचे और अवास्तविक कट ऑफ निकालने पड़ते हैं.

क्या कहते हैं समर्थक

इस कदम के समर्थकों का मानना है कि सीयूईटी की मदद से अवास्तविक कट ऑफ के युग का अंत हो जाएगा और एक कॉमन प्रवेश परीक्षा के जरिए शिक्षण संस्थान छात्रों का बेहतर मूल्यांकन कर सकेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के एआरएसडी कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानतोष झा का मानना है कि यह सही निर्णय है.

भारत
महामारी में शिक्षा के क्षेत्र में भारी उथल पुथल हुई हैतस्वीर: David Talukdar/Zumapress/picture alliance

उन्होंने डीडब्ल्यू को बताया, "सीयूईटी 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होगी इसलिए छात्रों को इसे देने में कोई कठिनाई नहीं होगी. दूसरा, कट ऑफ व्यवस्था तर्कसंगत नहीं थी और इस कदम की बदौलत उस व्यवस्था से आजादी मिलेगी. अभी तक कहीं बहुत ऊंचे तो कहीं बहुत नीचे कट ऑफ हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. तीसरा, देश के दूर दराज के कोनों में पढ़ने वाले छात्रों को भी बराबर अवसर मिल पाएंगे."

(देखें: गांव के शिक्षा तंत्र को बदलने वाले गुरु डिस्ले)

लेकिन समस्या इस फैसले को लागू करने में जल्दबाजी की है. महामारी की वजह से 2020 से ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित रही हैं. इस साल सीबीएसई ने फैसला लिया था कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का पहला सत्र सितंबर में हो चुका है और दूसरा सत्र 26 अप्रैल से शुरू हो कर 15 जून को खत्म होगा.

जुलाई के पहले सप्ताह में सीयूईटी का आयोजन किया जाएगा. वागीशा ने सवाल उठाया कि जिस परीक्षा के अंकों की अंडरग्रैजुएट दाखिलों में कोई भूमिका ही नहीं होगी, उनसे वो परीक्षा एक नहीं दो दो बार आखिर ली क्यों जा रही है?

क्या है चिंता का विषय

लेकिन झा कहते हैं कि यह कदम अचानक नहीं उठाया गया है, बल्कि नई शिक्षा नीति के तहत यह पिछले साल ही लागू हो जाने वाला था लेकिन महामारी के कारण नहीं हो पाया. सवाल महामारी का ही है. कोविड-19 के दौरान पिछले दो सालों में पूरी शिक्षा व्यवस्था उथल पुथल हो गई है.

भारत
स्कूलों को चिंता है कि 12वीं की पढ़ाई की अहमियत ही कहीं खत्म ना हो जाएतस्वीर: Aijaz Rahi/AP Photo/picture alliance

कई जानकार सवाल उठा रहे हैं ऐसे में इसी सत्र में इतना बड़ा बदलाव लाना क्या ठीक है. दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस की प्रोफेसर आभा देव हबीब कहती हैं कि यह बदलाव विशेष रूप से इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए "बहुत अचानक और बहुत बड़ा" है.

(पढ़ें: चिंता का सबब बना स्कूलों में घटता नामांकन)

हबीब ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि इस कदम से 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई नष्ट हो जाएगी और यह एक बुरा विचार है.

स्कूलों में भी इस कदम को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है. कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने शंका व्यक्त की है कि कहीं इस कदम से छात्रों और अभिभावकों में 12वीं की पढ़ाई के प्रति उदासीनता ही ना जन्म ले ले. देखना होगा कि इस कदम पर यह बहस आगे किस तरफ बढ़ती है.