1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

मेलबर्न में राहगीरों को "जानबूझकर" कुचला

२१ दिसम्बर २०१७

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक कार ने कई लोगों को कुचला. पुलिस ने सुजुकी ग्रैंडा विटारा में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया.

https://p.dw.com/p/2pkAu
Melbourne Auto fährt in Fußgängergruppe
तस्वीर: Reuters/S.Paul

चश्मदीदों के मुताबिक राहगीरों को टक्कर मारने के बावजूद कार की स्पीड कम नहीं हुई. जो कोई भी गाड़ी के सामने आया उसे बचाने की कोशिश बिल्कुल नहीं की गई. ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े शहर मेलबर्न में ऐसा मंजर देखने वाले लोग बुरी तरह सहम गए. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि कार की चपेट में आने वाले लोग टक्कर के बाद हवा में उछलकर जमीन पर गिरते गए.

विक्टोरिया प्रांत की पुलिस ने ड्राइवर और कार में उसके साथ मौजूद एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने जानबूझकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना शाम के वक्त करीब साढ़े चार बजे हुई. शहर के निचले इलाके के व्यस्त चौराहे में उस वक्त काफी भीड़ भाड़ थी.

आतंकवादी बनने गए 4,500 रूसी

भारतीयों को आईएस का न्योता भेजने वाली महिला

15 घायलों में एक स्कूली बच्चा भी है. स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक बच्चा के सिर में गंभीर चोट आई है. स्काई से बात करते हुए एक चश्मदीद ने कहा कि सफेद रंग की सुजुकी ग्रैंड विटारा कार में दो लोग सवार थे. कार भीड़ में घुसी और ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि कार को रोकने की कोशिश की गई हो.

पुलिस ने आम लोगों से तस्वीरें और अन्य जानकारियां साझा कर जांच में सहयोग की अपील की है. मेलबर्न के रेडियो स्टेशन 3AW से बात करते हुए स्यू नामकी एक चश्मदीद ने कहा, "हमने शोर सुना, हमने बायीं तरफ देखा, हमने एक सफेद कार देखी जो कर किसी को कुचलती जा रही थी."

मदरसों में पढ़ने वाले मौलवी बनेंगे या आतंकवादी: पाक आर्मी चीफ

एक अन्य चश्मदीद जॉन ने एबीसी रेडियो मेलबर्न को बताया कि एसयूवी बहुत तेज रफ्तार में भी, "मैंने अपने जीवन में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी, मैं अब भी कांप रहा हूं."

मेलबर्न में 2017 में यह इस तरह का दूसरा मामला है. जनवरी में भी एक कार मेलबर्न के व्यस्त शॉपिंग मॉल में घुसी. उस वारदात में छह लोग मारे गए. मामले पर फिलहाल अदालत में सुनवाई चल रही है. पुलिस के मुताबिक मॉल में कार घुसाने वाले का अपने भाई से झगड़ा हुआ. आरोपी ने भाई को चाकू मारा और फिर कार लेकर निकल पड़ा.

अगस्त में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गाड़ियों के जरिये होने वाले आतंकवादी हमले रोकने की योजना बनाई थी. बर्लिन, नीस, बार्सिलोना और लंदन में ऐसे हमले होने के बाद सरकार ने रणनीति बनाने का एलान किया था. 2016 में फ्रांस के नीस शहर में आतंकवादियों ने ट्रक से हमला किया. हमले में 86 लोग मारे गए.

(आतंकवाद से घबरा रहे हैं ये देश)

ओएसजे/एनआर (एपी, एएफपी)