1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

भारतीयों को आईएस का न्योता भेजने वाली महिला

९ दिसम्बर २०१७

फिलीपींस की एक महिला सोशल मीडिया और व्हट्सऐप का इस्तेमाल कर भारत के युवकों से संपर्क करती थी. उन्हें फिलीपींस आने का न्योता देती थी. महिला पर युवकों को आतंकवादी बनाने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/2p0VC
Irakische Frau IS Familienangehörige
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hamed

मई 2017 में फिलीपींस के मरावी इलाके में दुनिया भर के युवकों को जमावड़ा लगने लगा. लोग आते और न जाने कहां गुम हो जाते. धीरे धीरे पता चला कि मरावी इस्लामिक स्टेट का गढ़ बन चुका है. इस्लामिक स्टेट ने पांच महीने तक पूरे इलाके को अपने कब्जे रखा. अक्टूबर में फिलीपींस सरकार ने इस्लामिक स्टेट को मरावी से बाहर निकलने के लिए कहा. लेकिन अपील का कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद सैन्य कार्रवाई शुरू हुई, जो अब तक जारी है. यह फिलीपींस का सबसे लंबा खिंचने वाला शहरी युद्ध बन चुका है. अब तक 1,100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.गंभीर है भारत के लिए आईएस की चुनौती

जापानी महिलाएं आईएस में क्या कर रही हैं?

जांच एजेंसियों ने अब एक महिला को गिरफ्तार किया है. वह इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके की विधवा है. कारेन हामिदोन पर मरावी में इस्लामिक स्टेट के समर्थकों को भड़काने का आरोप है. वरिष्ठ सरकारी वकील पीटर ओंग के मुताबिक, फिलीपींस में यह ऑनलाइन नेटवर्क के जरिये आतंकवाद फैलाने का पहला मामला है, "हामिदोन ने जानबूझकर, गैरकानूनी ढंग से अन्य लोगों को फिलीपींस की सरकार के खिलाफ हथियार उठाने के लिए भड़काया."

Philippinen Marawi nach dem Sieg über den IS
मरावी में जारी है सेना और आतंकियों का संघर्षतस्वीर: Reuters/R. Ranoco

जांच के दौरान फॉरेंसिक और कंप्यूटर एक्सपर्टों ने हामिदोन के फेसबुक, ईमेल, टेलिग्राम और व्हट्सऐप की भी जांच की. अभियोजन पक्ष के मुताबिक एक पोस्ट में हामिदोन ने लिखा, "इस्लामिक स्टेट आपको फिलीपींस में ज्वाइनिंग का न्योता देता है." हामिदोन ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को बहकाया और इस्लामिक स्टेट से जोड़ा.

फिलीपींस की जांच एजेंसियों ने अक्टूबर में हामिदोन को राजधानी मनीला से गिरफ्तार किया. तब से वह हिरासत में है. अभियोजन के पक्ष के मुताबिक हामिदोन के खिलाफ काफी सबूत जुटा लिये गए हैं. अब अदालत ने आरोप पत्र पर सुनवाई होगी.

हामिदोन की शादी मोहममद जफार गागुइद से हुई थी. जफार फिलीपींस में अंसारुल खलीफा का कमांडर था. यह संगठन फिलीपींस में इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रसार करता है. जनवरी में सेना के साथ मुठभेड़ में जफार मारा गया. सेना के मुताबिक इस्लामिक स्टेट से सहानुभूति रखने वाले अंसारुल खलीफा के साथ भी खड़े होते रहे हैं. अंसारुल खलीफा दक्षिण एशिया में इस्लाम की खलीफल स्थापित करना चाहता है.

जफार की मौत के बाद उसकी पत्नी हामिदोन ने चरमपंथी गतिविधियां आगे बढ़ाई. फिलीपींस के न्याय विभाग के मुताबिक हामिदोन कई भारतीय नागरिकों को भी इस्लामिक स्टेट से जोड़ा. भारत सरकार ने इस मामले की जांच के लिए फिलीपींस से सहयोग मांगा है.

(सबसे घातक आतंकवादी संगठन)

ओएसजे/एनआर (एएफपी)