1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मेट्रो में भीड़ कम करने के लिए नाश्ते का ऑफर

२२ जनवरी २०१९

दफ्तर जाने के पीक टाइम में सार्वजनिक परिवहन में बहुत भीड़ होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जापान में इस समस्या से निबटने के लिए लोगों को खाने का लोभ दिया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3BwE8
Japan Rush Hour in Tokio
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Koda

सुबह आठ से नौ बजे तक जापान की राजधानी टोक्यो में मेट्रो भरी होती है. कमोबेश हर बड़े शहर में अंडरग्राउंड या ओवरग्राउंड ट्रेनों का यही हाल होता है. अब वो चाहे दिल्ली हो, मुंबई या बर्लिन. लेकिन जापान की भीड़ बदनाम है. इस समय भीड़ को कम करने के लिए जापान मेट्रो ने सुबह और पहले निकलने वाले यात्रियों को मुफ्त नाश्ते का ऑफर दिया है.

अगर आने वाले दो हफ्तों में 2000 यात्री इस ऑफर को लेने के लिए तैयार होते हैं तो उन्हें मुफ्त टेम्पुरा दिया जाएगा. ये तला हुआ खाद्यपदार्थ है. और यदि ढाई हजार यात्री सुबह जल्दी ट्रेन लेने को तैयार हो जाते हैं तो उन्हें मुफ्त में सोबा नूडल वाली डिश दी जाएगी. और यदि 3000 लोग सुबह जल्दी ट्रेन लेने को तैयार हो जाते हैं तो उन्हें टेम्पुरा और सोबा दोनों ही मिलेंगे.

दुनिया के सबसे बड़े मेट्रोपोलिटन इलाके की मेट्रो चोजाई लाइन पर भीड़ कम करने की कोशिश कर रही है. परिवहन मंत्रालय के अनुसार कीबा से मोंजेनाकाचो स्टेशनों के बीच सुबह पौने आठ से पौने नौ बजे तक 76,000 लोगों ने तोजाई लाइन का इस्तेमाल किया. इस समय ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि यात्री हिल भी नहीं सकते.

जर्मनी के सबसे सुंदर मेट्रो स्टेशन 

मेट्रो प्रवक्ता ताकेशी यामाशिता का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि लोग हालात बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे. जापान की रेल कंपनियां इस तरह की पहल करती रहती हैं. 2016 की एक पहल में महिलाओं से ट्रेन में मेकअप न करने की अपील की गई थी. इन वीडियो क्लिपों पर बड़ी बहस हुई थी. 

भीड़ को कम करने के लिए स्थानीय सरकार ने और भी पहल की हैं. इस अभियान में इलाके की करीब 1000 कंपनियां भी भाग ले रही हैं जो अपने कर्मचारियों को सुबह जल्दी काम शुरू करने और जल्दी दफ्तर से जाने के अलावा घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सोमवार से शुरू हुआ ये अभियान फरवरी के शुरू तक जारी रहेगा.

एमजे/एके (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी