1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिक गए वर्ल्ड कप के ट्रैवल पैकेज

१४ फ़रवरी २०११

वर्ल्ड कप क्रिकेट में भले ही अभी कुछ दिन बच रहे हों लेकिन भारत के मैचों के सारे टूअर पैकेज बिक गए हैं. इसके अलावा फाइनल और सेमीफाइनल के पैकेज तो पहले ही बिक चुके हैं. ये पैकेज काफी महंगे हैं.

https://p.dw.com/p/10Gow

ब्रिटिश कंपनी क्रिकेट लॉजिस्टिक वर्ल्ड कप के पैकेज देने की आधिकारिक कंपनी है, जिसे आईसीसी ने मान्यता दे रखी है. उसने टीयूआई इंडिया और कटिंग एज इवेंट को टूअर और ट्रैवल के लिए अनुबंधित कर रखा है. पैकेज में होटल, हवाई यात्रा, खाना पीना मैच टिकट और भारत के अंदर एक शहर से दूसरे शहर जाना शामिल है.

Cricket World Cup 2011
तस्वीर: Webdunia

इस बार के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लोग भारत के मैच देखना चाहते हैं, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का नंबर है. टीयूआई के चीईओ राजीव दुग्गल ने बताया, "लोगों ने बहुत बढ़ चढ़ कर इसमें रुचि दिखाई है. भारत के ज्यादातर मैचों, फाइनल और सेमीफाइनल के पैकेज बिक चुके हैं. हमने कुछ बचा कर रखे हैं, जो बाद में बेचे जाएंगे." निश्चित तौर पर बाद में इनकी कीमत और बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि पैकेजों की कीमत हर मैच के लिए 10,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक है.

उन्होंने बताया कि कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है और कई लोगों ने निजी तौर पर भी पैकेज लिए हैं. भारत को निश्चित तौर पर छह मैच खेलने हैं और अगर यह फाइनल तक पहुंचा, तो इसे कुल नौ मैच खेलने होंगे.

कटिंग एज का कहना है कि उनके पास सीमित पैकेज है और यह खूब बिक रहा है. कंपनी के मयंक खांडवाला का कहना है, "हमें मध्य पूर्व, सिंगापुर, अफ्रीका और हांग कांग से भी ग्राहक मिल रहे हैं."

उधर, क्लियरट्रिप के तारिक खत्री का कहना है, "हम कप के लिए कोई प्रमोशन नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमारी वेबसाइट से मैच और हवाई टिकट बहुत बिक रहे हैं."

भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को बैंगलोर में खेले जाने वाले मैच के लिए पिछले साल के मुकाबले हवाई टिकट की कीमत में 100 फीसदी का उछाल आया है. इसी तरह भारत के दूसरे मैचों की भी पूछ हो रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें