1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'जीत हार पता नहीं, वर्ल्ड कप याद रहेगा'

७ फ़रवरी २०११

इस वक्त भारत में जिससे बात करो वही क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत पक्की बता रहा है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बारी बारी से यह बात कह चुके हैं. लेकिन भारतीय गेंदबाज जहीर खान उलटी बात कह रहे हैं.

https://p.dw.com/p/10C1G
वर्ल्ड कप के लिए तैयार जहीरतस्वीर: AP

भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ जहीर खान का कहना है कि वह वर्ल्ड कप को लेकर किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, "मैं तो किसी बात का अनुमान लगाना ही नहीं चाहता." हालांकि जहीर खान मानते हैं कि भारतीय टीम कुछ फायदे में हैं. उन्होंने कहा, "हम काफी सालों से कमोबेश उसी टीम के साथ खेल रहे हैं और इससे बड़ी मदद मिलेगी. इससे ड्रेसिंग रूम में एक माहौल बनता है और टूर्नामेंट के लिए आपको रफ्तार मिलती है."

जहीर खान का यह तीसरा वर्ल्ड कप है. उनके साथ ही हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. जहीर अपने इन दोनों साथियों का धन्यवाद देते हैं. वह कहते हैं, "इन लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया. तब भी, जब मैं चोटों से जूझ रहा था. बहुत अच्छा है कि हम अपना तीसरा वर्ल्ड कप साथ साथ खेल रहे हैं और यह खास होगा."

भारतीय टीम के दबाव में बिखर जाने को लेकर काफी बातें कही जाती रही हैं लेकिन जहीर खान इससे परेशान नहीं हैं. टीवी चैनल एनडीटीवी से जहीर ने कहा, "उम्मीदों का दबाव तो हमेशा रहता है. लेकिन यह अच्छी बात है कि हम अपने देश के लोगों के सामने खेल रहे हैं. इसीलिए मैं कह रहा हूं कि यह वर्ल्ड कई मायने में खास होगा. और इस वर्ल्ड कप की यादों को हम सालों साल जिएंगे."

जहीर मानते हैं कि चोटिल खिलाड़ी परेशानी का सबब हैं. खासतौर पर अपनी चोट को लेकर वह कुछ डरे हुए थे लेकिन उन्हें खुशी है कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें