1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल प्रेमियों के उत्पात से जर्मनी में चिंता

३० अक्टूबर २०११

जर्मनी में फुटबॉल प्रेमियों के बीच कई हिंसक झड़पें हुईं. कुछ टीमों के प्रशंसकों ने दूसरी टीम के चाहने वालों की खोज खोजकर पिटाई की. जर्मनी के आतंरिक मामलों के मंत्री ने कहा, इसे बदार्श्त नहीं किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/131sV
तस्वीर: Fotolia/ Michael Siegmund

शनिवार को जर्मनी के कई इलाकों में फुटबॉल प्रेमी आपस में भिड़ गए. श्टुटगार्ट के प्रशंसकों ने बोरुसिया डॉर्टमुंड के प्रशंसकों की बस पर हमला किया. बस हाई वे स्टॉप पर रुकी हुई थी, तभी श्टुटगार्ट के प्रशंसक वहां पहुंचे और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक श्टुटगार्ट वालों ने कई कारों से बस का पीछा भी किया.

इससे पहले शनिवार को ऐसी ही एक घटना और घटी. डॉर्टमुंड के प्रशंसकों ने वेर्डर ब्रेमन के चाहने वालों पर हमला किया. ब्रेमन प्रेमी एक पेट्रोल पंप पर रुके तभी डॉर्टमुंड वाले आए और मार पीट शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक डॉर्टमुंड के प्रशंसकों ने डंडों का भी इस्तेमाल किया.

Frauen-Fußball-WM 2011 Deutsche Fans
तस्वीर: picture alliance/augenklick

जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री हांत्स पीटर फ्रीडरिष ने इन घटनाओं की पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि इनके जवाब ढूंढे जाने जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि फुटबॉल ऐसा खेल है जिसे पूरा परिवार देखता है और भविष्य में भी इसे ऐसे ही रखा जाना चाहिए.

उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए उन्होंने कहा, "इसका मलतब है कि हमें बदमाशों और स्टेडियम में खराब हरकतें करने वालों को दूर रखना होगा. इस पर सुरक्षा अधिकारियों, क्लबों और सभी पक्षों को काम करना होगा."

फ्रीडरिष ने इस समस्या पर 14 नवंबर को एक बैठक भी बुलाई है. बैठक में सभी क्लब, संघीय अधिकारी और नेताओं को बुलाया गया है. फ्रीडरिष के मुताबिक बैठक में आने वालों को बता दिया गया है कि हिंसा किसी भी तरह स्वीकार नहीं की जा सकती और इसके बढ़ते प्रसार का उत्तर तलाशना जरूरी हो गया है.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी