1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहला गोल करते ही बलाक की नाक टूटी

२९ अक्टूबर २०११

जर्मनी के पूर्व कप्तान मिषाएल बलाक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पांच साल बाद उन्होंने जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में पहला गोल मारा. गोल का जश्न खत्म भी नहीं हुआ कि बलाक की नाक टूट गई. अहम मैच से पहले.

https://p.dw.com/p/131Vh
तस्वीर: picture alliance / dpa

फ्राइबुर्ग के खिलाफ बायर लेवरकूजेन ने एक मात्र गोल किया और जीत मिल गई. मई 2006 के बाद बुंडेसलीगा में बलाक का यह पहला गोल था. मैच शुरू होने के दो मिनट के भीतर ही बलाक ने गोल मारा. शुरुआती बढ़त मिलने के बावजूद मैनेजर रोबिन दत्त की टीम बायर लेवरकूजेन की फ्राइबुर्ग ने हालत पतली करके रखी.

Champions League 2011/2012 Bayer 04 Leverkusen - KRC Genk
तस्वीर: dapd

कॉर्नर में गेंद पर हेड मारने के चक्कर में 35 साल के बलाक विपक्षी खिलाड़ी से टकराए और घायल हो गए. मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि बलाक की नाक में फ्रैक्चर है. उनकी चोट से लेवरकुजेन चिंता में पड़ गया है. टीम को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग के मैच में इटैलियन क्लब वेलेंसिया से भिड़ना है. 19 अक्टूबर को खेले गए मैच में लेवरकूजेन ने अपने मैदान पर वेलेंसिया को 2-1 से मात दी.

वेलेंसिया के खिलाफ बलाक ने एक गोल किया था.

दर्शकों में जर्मन टीम के कोच योआखिम लोएव भी थे. लोएव ने ही जून में बलाक के अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म किया. 2002, 2003 और 2005 में जर्मन फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले मिषाएल बलाक 2006 से 2010 तक इंग्लैंड के क्लब चेल्सी के लिए खेले. पिछले साल चेल्सी ने करार आगे नहीं बढ़ाया और बलाक को बाहर का रास्ता दिखा दिया. चोट की वजह से वह 2010 का वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके. वर्ल्ड कप में जर्मन टीम शानदार ढंग से सेमीफाइनल तक पहुंची. इसके बाद बलाक की जरूरत खत्म हो गई. अब वह लेवरकूजेन के साथ हैं.

रिपोर्ट: एएफपी, एपी/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार