1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रधानमंत्री से कहा, मेरी घास से दूर हटो

४ जून २०२०

देश के प्रधानमंत्री से कोई कहे कि मेरी घास से दूर हटो, तो क्या होगा? ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ बिल्कुल यही हुआ. प्रधानमंत्री को शर्मिंदगी भरे अंदाज में घास से हटना पड़ा.

https://p.dw.com/p/3dFUc
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. McGuirk

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन घर के मालिकों के लिए अच्छी नीति पेश कर रहे थे. इसके लिए वह राजधानी कैनबरा से काफी दूर गूगॉन्ग कस्बे में पहुंचे. नए एलानों के लिए मॉरिसन ने एक रिहाइशी इलाका चुना. प्रधानमंत्री वहां घास पर खड़े होकर मीडिया को जानकारी देने लगे.

इसी दौरान घर का मालिक बाहर आया. उसने प्रधानमंत्री और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "कृपया, हर कोई घास से हटिए.” प्रधानमंत्री का ध्यान फौरन इस बात पर गया. उन्होंने तुरंत हामी भरी और घास से हट गए.

लेकिन कुछ लोग घास पर ही रहे. लॉन और घर के मालिक ने फिर कहा, "मैंने हाल ही मैं ये घास दोबारा रोपी है.”

इसके बाद प्रधानमंत्री मॉरिसन खुद घास से हर चीज दूर करने की पहल करने लगे. प्रधानमंत्री ने सबको घास से हटाया. मालिक को धन्यवाद कहा. पूरी संतुष्टि के बाद घर के मालिक से पीएम समेत सभी लोगों से आम शिष्टाचार के नाते "सॉरी मेट" कहा और फिर वह घर के भीतर चला गया.

कोरोना वायरस के बाद रोजगार बाजार और उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए तमाम देश नई नीतियां लागू कर रहे हैं. ऐसी एक नीति के तहत ऑस्ट्रेलिया में सरकार घर में रेनोवेशन का काम कराने वालों को 25,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर देने का एलान कर चुकी है.

ओएसजे/एके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी