1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

न्यूजीलैंड में घर नहीं खरीद सकेंगे विदेशी

१५ अगस्त २०१८

हाल के बरसों में चीन, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों ने न्यूजीलैंड में इतने घर खरीदे कि प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूने लगे. न्यूजीलैंड सरकार ने अब ऐसी खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है.

https://p.dw.com/p/33DNF
Neuseeland Auckland
तस्वीर: picture alliance/robertharding/L. Brown

न्यूजीलैंड की संसद ने बुधवार को प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री से जुड़ा विधेयक पास कर दिया. इसके तहत अब न्यूजीलैंड से बाहर रहने वाले विदेशी देश में घर नहीं खरीद सकेंगे. आंकड़ों के मुताबिक बीते बरसों में चीन और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों ने न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा घर खरीदे. हालांकि नए कानून में पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है.

इस बिल का मकसद बहुत साफ है. सरकार अमीर विदेशियों से किनारा कर रही है. बिल के जरिए प्रधानमंत्री जेसिका आर्डेर्न ने अपना चुनावी वादा भी पूरा किया है. घरों की ऊंची कीमत का मुद्दा न्यूजीलैंड के चुनावों में काफी छाया रहा.

दक्षिण अफ्रीका पर चीनी कारोबारियों का धावा

विधेयक पास होने के बाद देश के सहायक वित्त मंत्री डेविड पार्कर ने कहा, "यह एक अहम मील का पत्थर है और यह दिखाता है कि सरकार आम न्यूजीलैंड वासी के घर खरीदने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए वचनबद्ध है."

विदेशी अमीरों के प्रॉपर्टी खरीदने की वजह से घरों के दाम बहुत महंगे हो गए. इसका असर आम परिवारों और छात्रों पर भी साफ दिखाई पड़ा. बीते 10 साल में ऑकलैंड में घरों की कीमत दो गुनी बढ़ गई. दूसरे इलाकों में भी घर 60 फीसदी महंगे हो गए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 2017 में ही 71,100 विदेशियों ने न्यूजीलैंड में घर खरीदे. इनमें 20 फीसदी ऑस्ट्रेलियाई, 12 फीसदी यूके के नागरिक और 10 फीसदी चीन नागरिक थे.

(दुनिया की सबसे महंगी प्रॉपर्टी)

ओएसजे/एनआर (डीपीए, रॉयटर्स)