1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नतीजों में देरी, क्या धांधली हो रही है?

२६ जुलाई २०१८

पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद इमरान खान सत्ता के करीब दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उनके प्रतिदंवद्वियों ने धांधली का आरोप लगातार नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है.

https://p.dw.com/p/3264C
Imran Khan
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K.M. Chaudary

पाकिस्तान में बुधवार को हुए आम चुनावों के बाद वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ सबसे आगे बताई जाती है. लेकिन वोटों की गिनती और नतीजे जारी करने में देरी से संदेह पैदा हो रहे हैं.

वैसे 48 फीसदी वोटों की गिनती के बाद इमरान खान की पार्टी आगे बताई जा रही है. राष्ट्रीय संसद की 272 सीटों में से 113 सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए है. पीएमएल 64 सीटों पर जबकि बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 42 सीट पर आगे चल रही हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान भी पीएमएल (एन) ने बार बार आरोप लगाया कि पाकिस्तान की ताकतवर सेना इमरान खान की पार्टी को जिताने में जुटी हुई है.

नवाज शरीफ की पार्टी ने कहा, धांधली हुई है

दूसरी तरफ, पाकिस्तानी चुनाव आयोग के प्रवक्ता बाबर याकूब का कहना है कि वोटों की गितनी में तकनीकी खामियों की वजह से देरी हो रही है. नतीजे स्थानीय समय के अनुसार बुधवार रात दो बजे आने थे लेकिन याकूब ने कहा, "कोई साजिश नहीं है और न ही नतीजों में देरी करने के लिए कहीं से कोई दबाव है. देरी इसलिए हो रही है क्योंकि मतदान केंद्रों से नतीजे भेजने वाला ट्रांसमिशन सिस्टम ठप हो गया."

मुख्य चुनाव आयुक्त सरदार मोहम्मद रजा ने भी चुनावी प्रक्रिया को 100 फीसदी पारदर्शी और निष्पक्ष बताया है. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कब तक पूरे नतीजे आ जाएंगे.

एके/आईबी (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें