1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पर्ल हार्बर में अमेरिकी नौसेना के जवान ने की गोलीबारी

५ दिसम्बर २०१९

पर्ल हार्बर हमले की 78वीं वर्षगांठ से तीन दिन पहले वहां एक गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की जान चली गई है.

https://p.dw.com/p/3UFbl
Pearl Harbour Zeremonie Überführung Koreakrieg Gefallener Mike Pence
तस्वीर: Reuters/H. Gentry

हवाई के पर्ल हार्बर सैनिक अड्डे पर बुधवार को अमेरिकी सेना के एक जवान ने दो लोगों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर अपने जीवन का अंत कर लिया. सैन्य अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि एक तीसरे व्यक्ति को भी गोली लगी थी पर उसकी हालत अब स्थिर है. 

रियर एडमिरल रॉबर्ट चैडविक ने बताया कि गोली चलाने वाला जवान यूएसएस कोलंबिया एसएसएन 771 जहाज पर ड्यूटी कर रहा था. अधिकारियों ने इस जवान और मारे गए लोगों का नाम नहीं बताया.

सैनिक अड्डे के ट्विटर हैंडल पर पहले बताया गया था कि गोली लगने वाले तीनों व्यक्ति रक्षा विभाग के लिए काम करने वाले असैनिक नागरिक थे. 

घटना के लगभग दो घंटे बाद तक अड्डे को बंद रखा गया. 

Pearl Harbour Poster Plakat
तस्वीर: Getty Images/Hulton Archive

एक अनाम गवाह ने हवाई न्यूज नाउ को बताया कि उसने अड्डे के ड्राईडॉक 2 के पास गोलीबारी की आवाज सुनी. इसके बाद जब उसने अपनी मेज से ऊपर देखा तो बंदूकधारी को अपने सर पर बन्दूक रख गोली मारते पाया. गवाह ने बताया कि बंदूकधारी ने अमेरिकी नौसेना की वर्दी पहन राखी थी. 

हवाई के गवर्नर डेविड ईगे ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि सैन्य अड्डे पर मौजूद सुरक्षाबल घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति खुद स्थिति पर निगरानी बनाये हुए हैं.

पर्ल हार्बर-हिक्कम अमेरिकी नौ सेना और वायु सेना का एक संयुक्त अड्डा है जो हवाई की राजधानी होनोलुलु से 13 किलोमीटर दूर है. 

Pearl Harbour Hawaii
तस्वीर: Getty Images/Keystone

गोलीबारी की घटना 1941 में पर्ल हारबर पर हुए जापानी हमले की 78वीं वर्षगांठ से ठीक तीन दिन पहले हुई है. उस हमले में दो हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. उसी घटना के बाद अमेरिका भी द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हो गया था और उसने जापान के खिलाफ जंग की घोषणा कर दी थी. 

हवाई में इस तरह की गोलीबारी की घटना पहले भी हो चुकी है. सबसे बुरी घटना लगभग 20 साल पहले हुई थी, जब जेरॉक्स कंपनी के एक कर्मचारी ने अपने सात सहयोगियों को मार दिया था. 

सीके/एनआर(रायटर्स,एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें