1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका में बंदूकों के खिलाफ युवा पीढ़ी की जंग

ब्रजेश उपाध्याय, वाशिंगटन
१४ फ़रवरी २०१९

2018 में आज के दिन फ्लोरिडा के एक स्कूल में एक छात्र ने अंधाधुंध गोलियां चला कर 17 लोगों की जान ले ली. एक साल के भीतर अमेरिका की बंदूक संस्कृति के खिलाफ बच्चों की आवाज गूंजने लगी है और छोटा ही सही उसका असर दिख रहा है.

https://p.dw.com/p/3DLtU
Washington  March For Our Lives Protestmarsch
तस्वीर: Getty Images/A. Wong

चौदह फरवरी, 2018. पार्कलैंड, फ्लोरिडा के मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में दूसरे अमेरिकी स्कूलों की तरह ही वैलेंटाइंस डे का माहौल था. कुछ बच्चे दिल की शक्ल वाले गुब्बारे तो कुछ लाल गुलाब और गुलाबी कार्ड लेकर आए थे. दिन भर की पढ़ाई, मस्ती, हंसी-मजाक के बाद आखिरी पीरियड की घंटी बजने को थी.

लेकिन उसके पहले फायर अलार्म की घंटी बजी और फिर सुनाई दी गोलियों की आवाज. स्कूल के ही एक पूर्व छात्र ने एक सेमी-ऑटोमैटिक बंदूक से अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 14 छात्रों और तीन शिक्षकों की जान ले ली.

उसके बाद जो हुआ वो नजारा अमेरिका न जाने कितनी बार देख चुका था. रोते-बिलखते मां-बाप, दो-तीन दिनों तक टीवी और ट्विटर पर लगातार बहस, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से "थॉट्स और प्रेयर्स” यानि सोच और प्रार्थनाएं और डेमोक्रैट की ओर से एक बार फिर से बंदूकों पर लगाम कसने की मांग. उसके बाद सब कुछ वापस पुराने ढर्रे पर.

USA Washington "March for Our Lives" Emma Gonzalez
एमा गोंजालेस, मार्जरी स्टोनमैने डगलस स्कूल की छात्रातस्वीर: Reuters/J. Ernst

लेकिन इस बार कुछ और भी हुआ. स्कूल कुछ दिनों बाद खुला. बच्चे कक्षाओं में वापस लौटे लेकिन स्कूल के बस्तों के साथ वो अपनों और दोस्तों को खोने का दर्द भी ढो रहे थे. उन्हीं में से कुछ ने एक आंदोलन की नींव रखी—नेवर अगेन एमएसडी (मार्जोरी स्टोनमैन डगलस).

चौदह मार्च यानि ठीक एक महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नेशनल स्कूल वॉकआउट का आयोजन किया और पूरे देश में छात्रों ने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर बंदूकों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और फिर दस दिनों बाद वो हुआ जो अमेरिका ने कभी नहीं देखा था.

दस लाख से भी ज्यादा छात्रों ने "मार्च फॉर आवर लाइव्स” के बैनर तले वाशिंगटन पर धावा बोला, जहां नजर जाती थी सिर्फ युवा चेहरे नजर आ रहे थे, "अब और नहीं” का नारा गूंज रहा था, और जब एक के बाद एक छात्र ने मंच पर आकर उस दिन की आपबीती सामने रखी, जिन्हें खोया था उन्हें याद किया, तो अंजानों की आंखे भी नम हो रही थीं.

एक साल बाद, कॉलेज में दाखिले की माथापच्ची, स्कूल के होमवर्क, जिंदगी की लगातार जारी रेस के बीच उन्होंने बंदूकों के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखा है.

डेविड हॉग, एमा गोंजालेस, ऐलेक्स विंड, कैमरन कॉस्की, जैकलिन कोरिन ये कुछ नाम हैं जो इस आंदोलन का चेहरा बन चुके हैं.

सिर्फ एक साल में उन्होंने एक हवा बनाई है जिसकी बदौलत अलग-अलग राज्यों में बंदूकों पर लगाम कसने के लिये कुल 76 कानून पास हुए हैं. कुछ राज्यों में बंदूक खरीदने की उम्र 21 साल कर दी गई है. मिडटर्म चुनावों के कुछ महीने पहले से ही देश के कई हिस्सों का दौरा करके इन छात्रों ने युवा वोटरों को मतदान के लिए रजिस्टर करवाया और चुनावों में युवा मतदाताओं की संख्या में दस प्रतिशत की वृद्धि हुई. बीस से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बंदूक लॉबी से पैसा लिया था या उनका समर्थन कर रहे थे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

USA Schulmassaker von Parkland  (Neu + Cinemascope)
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Wise

लेकिन जिस देश में बंदूक एक नशे की तरह है वहां फिलहाल ये सब एक नन्हे कदम से ज्यादा नहीं है. केंद्रीय स्तर पर अभी भी कोई तब्दीली नहीं नजर आ रही है. स्कूलों की सुरक्षा के नाम पर शिक्षकों को बंदूक रखने और चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, आधुनिकतम निगरानी उपकरण लगाए जा रहे हैं, अरबों डॉलर का एक नया उद्योग खड़ा किया जा रहा है.

बंदूक अभी भी कई जगहों पर तेल-साबुन की तरह बिक रहे हैं. खरीदारों की पृष्ठभूमि की जांच की कागजी कार्रवाई खानापूर्ति भर है और कांग्रेस में बंदूक कानून में सुधार के लिए एकमत दूर-दूर तक नहीं दिख रहा. कुछ राज्यों में तो पुलिस भी संवैधानिक अधिकारों की आड़ में पारित हो चुके कानूनों को लागू करने से इंकार कर रही है.

अमेरिका की बंदूकों की ये लत कब छूटेगी, छूटेगी भी या नहीं ये कोई नहीं जानता. लेकिन इसके खिलाफ एक नई पौध जरूर खड़ी हो चुकी है जो इसका कहर भुगत चुकी है. देखने वाली बात ये होगी कि अरबों डॉलर के बंदूक उद्योग, वहां से मिलने वाले चुनावी चंदे के बल पर चुने नेताओं, और बंदूक रखने के संवैधानिक अधिकार को निजी आजादी से जोड़ने वाले अमेरिका के खिलाफ ये कहां तक और कब तक खड़ी रह पाती है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें