1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पर्यावरण की बात करने नाव से न्यूयॉर्क पहुंची 16 साल की लड़की

२९ अगस्त २०१९

स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग बुधवार को जब न्यूयॉर्क पहुंची तो उसका स्वागत करने और उसके साथ नारे लगाने के लिए सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे.

https://p.dw.com/p/3OfQ9
USA Ankunft Greta Thunberg in New York
तस्वीर: Reuters/A. Kelly

16 साल की थुनबर्ग और नाविक दल के सहयोगियों को मैनहट्टन के मैरीन पर शाम चार बजे ले जाया गया. इंग्लैंड के प्लाइमुथ से दो हफ्ते में थुनबर्ग यहां पहुंची हैं. हडसन नदी के किनारे सैकड़ों पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. थुनबर्ग ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया और सूखी जमीन पर अपने पांव रखे. इतने सारे लोगों को देख थोड़ी असहज दिख रहीं थुनबर्ग ने कहा, "सब कुछ बहुत जबर्दस्त है."

थुनबर्ग ने कार्बन उत्सर्जन को बचाने के लिए विमान से न्यूयॉर्क जाने से मना कर दिया. पत्रकारों से बातचीत में थुनबर्ग ने कहा कि यह यात्रा उतनी कष्टदायी नहीं  थी जितना उन्होंने सोचा था हालांकि उन्होंने जोर दे कर कहा, "मैं नहीं चाहती कि हर किसी को ऐसा करना चाहीए. यह पागलपन है कि 16 साल की लड़की को किसी बात के समर्थन के लिए अटलांटिक सागर को पार करना पड़ा." थुनबर्ग का कहना है, "जलवायु और पारिस्थितिकी का संकट एक वैश्विक संकट है, यह मानवता के लिए अबतक का सबसे बड़ा संकट है और अगर हम अपने विरोधों के बावजूद साथ काम करने और सहयोग करने सामने नहीं आए तो हम नाकाम हो जाएंगे."

USA Ankunft Greta Thunberg in New York
तस्वीर: Reuters/A. Kelly

पर्यावरण के लिए संघर्ष का प्रतीक

थुनबर्ग पर्यावरण के लिए काम करने वाले युवाओं के बीच एक बड़ा प्रतीक बन गई हैं. उन्होंने हर हफ्ते स्वीडन के स्कूल में पर्यावरण के लिए हड़ताल करने का अभियान शुरू किया जो अब दुनिया के 100 शहरों में फैल गया है. अगले महीने न्यूयॉर्क में होने जा रहे यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट एक्शन में भाषण देने के लिए वह यहां आई हैं. यहां वह दुनिया भर के नेताओं से मिलेंगी जो ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को घटाने के लिए योजना पेश करने वाले हैं.

थुनबर्ग को लेकर आने वाली नाव मैलिजिया टू को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा और एक दिन के लिए उसकी चाल काफी धीमी रही. करीब 60 फुट लंबी नाव को चलाने की जिम्मेदारी बारी बारी से बोरिस हरमन और पियर कासिराघी ने उठाई जो मोनॉको के स्वर्गवासी प्रिंस राइनर तृतीय और अमेरिकी अभिनेत्री ग्रेस केली के पोते हैं.

यह कोई सुखद यात्रा नहीं थी. मैलिजिया को सागर तटों पर तेज रफ्तार वाली रेस के लिए तैयार किया गया है जिसका वजन बहुत कम है. इसमें टॉयलेट की जगह सिर्फ एक बाल्टी है और इसमें कोई शावर भी नहीं. डेक के नीचे कोई खिड़की नहीं है और बस एक छोटा सा गैसकुकर है जिस पर आप फ्रिज में रखे खाने को गर्म कर सकते हैं. नाव में लगी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को सोलर पैनल और अंडरवाटर टरबाइन से ऊर्जा मिलती है.

USA Ankunft Greta Thunberg in New York
तस्वीर: Reuters/M. Segar

पर्यावरण पर जागरूकता की कोशिश

एक अभिनेता और ऑपेरा सिंगर की बेटी थुनबर्ग यूरोप में तब मशहूर हुईं जब उन्होंने स्वीडन के आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले स्कूल जाना बंद कर दिया और जलवायु परिवर्तन के असर के बारे में प्रचार करने में जुट गईं. उन्होंने चुनाव के बाद भी हर शुक्रवार को स्कूल नहीं जाने का सिलसिला जारी रखा और फिर उनके साथ हजारों छात्रों ने इसे अपना लिया. थुनबर्ग इसके बाद अब तक पोप से मिली हैं, दावोस में भाषण दिया है और जर्मनी के कोयला विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुई हैं. अब उन्होंने अपने अभियान के लिए स्कूल से एक साल की छुट्टी ले ली है.

अटलांटिक पार की यात्रा में उनके पिता भी उनके साथ आए. न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद थुनबर्ग से पूछा गया कि क्या वो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को कोई संदेश देना चाहेंगी. जवाब में उनका कहना था, "मेरा संदेश उनके लिए बस इतना है कि विज्ञान को सुनिए. जाहिर है कि वो ऐसा नहीं करते हैं. तो ऐसे में मेरे सामने यही सवाल होता है कि जब और कोई उन्हें जलवायु संकट, उसकी जरूरत  के बारे में नहीं समझा पा रहा है तो मैं ऐसा कैसे कर पाउंगी? तो मेरा ध्यान सिर्फ जागरूकता फैलाने पर है."

एनआर/एमजे(एपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore