1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लगातार 5 दिन चलेगा 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर' अभियान

८ जुलाई २०१९

जर्मन शहर कोलोन में इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक लगातार स्कूली बच्चे फ्राइडेज फॉर फ्यूचर का नारा बुलंद करने वाले हैं.

https://p.dw.com/p/3LkuL
Deutschland Schülerprotest in Hannover
जनवरी 2019 में जर्मनी के ही हैनोवर शहर में निकाली गई फ्राइडे फॉर फ्यूचर की रैली की तस्वीर.तस्वीर: Imago/M. Trammer

ऐसा पहली बार है जब बच्चे केवल शुक्रवार को ही नहीं बल्कि सोमवार से शुरु कर पूरे पांच दिन लगातार स्कूल से छुट्टी कर जलवायु संकट पर सरकार की निष्क्रियता का विरोध करेंगे. विश्व भर में चल रहे युवाओं के जलवायु आंदोलन 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर' ने इस सप्ताह जर्मनी के कोलोन शहर में पांच दिनों के लिए प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. यह सोमवार की सुबह 9 बजे से शुरू होकर शुक्रवार शाम तक चलेगा. इसमें शामिल होने वाले बच्चे जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए और अधिक कार्रवाई करने का दबाव बनाने के लिए जर्मनी के ऐतिहासिक कोलोन शहर के केंद्र में ओल्ड मार्केट स्क्वायर पर उपस्थित होंगे.

फ्राइडेज फॉर फ्यूचर अभियान स्वीडन की युवा क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग से प्रेरित है. इसके नाम के पीछे की कहानी यह है कि स्कूली बच्चे शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी कर जलवायु परिवर्तन को रोकने के विश्व भर की सरकारों द्वारा पर्याप्त कदम ना उठाए जाने को लेकर विरोध जताते हैं. बच्चों का लक्ष्य जर्मन स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरु होने के पहले स्कूल के आखिरी दिन कोलोन में अपने अभियान का समापन करना है. इस आयोजन के प्रवक्ता ने बताया, "गर्मियों की छुट्टी शुरू होने से पहले शुक्रवार को समापन रैली होगी." आयोजकों को उम्मीद है कि प्रत्येक दिन 30 से 50 लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे, जो कि बदलाव का वाहक बनेगा.

प्रवक्ता ने कहा, "गर्मियों की छुट्टियों से पहले अंतिम सप्ताह में आमतौर पर स्कूलों में ज्यादा पढ़ाई नहीं होती है, इसलिए इस समय का बेहतर उपयोग किया जा सकता है." पिछले कई महीनों से दुनिया भर के छात्र और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे हैं.

आरआर/आरपी (डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

धरती बचाने के लिए स्कूलों से बाहर निकले बच्चे