1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

दिल्ली में फिर हुआ आग से हादसा, 9 लोगों की जान गई

चारु कार्तिकेय
२३ दिसम्बर २०१९

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. हादसे में अभी तक नौ लोगों के मारे जाने की और कम से कम तीन के घायल होने की खबर है. 

https://p.dw.com/p/3VFby
Indien Neu Delhi Feuer in Lagerhaus
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

दिल्ली की अनाज मंडी में एक अवैध बिल्डिंग में आगे लगने से हुए 43 लोगों की जान ले लेने वाले भयानक हादसे के ठीक 15 दिन बाद राजधानी फिर एक वैसे ही हादसे से दहल गई है. रविवार रात साढ़े बारह बजे उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. हादसे में अभी तक नौ लोगों के मारे जाने की और कम से कम तीन के घायल होने की खबर है. 

घायलों को पास ही में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है पर बताया जा रहा है कि लपटें इतनी फैलीं कि उन्हें बुझाने में कम से कम तीन घंटे लग गए.

दिल्ली सरकार ने आग के कारण जानने के लिए एक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये हर्जाना और घायलों के उपचार के लिए एक लाख रुपये की मदद धनराशि की भी घोषणा की गई है.

इमारत तीन मंजिला थी और कपड़ों का गोदाम निचली मंजिल पर था. यह अभी तक सामने नहीं आया है कि गोदाम वैध था या नहीं और इमारत को अग्निशामक विभाग से इजाजत थी या नहीं. 

यह भी बताया जा रहा है कि इमारत में आग से लड़ने का कोई यंत्र नहीं था और ऊपर चढ़ने के लिए सिर्फ एक तरफ सीढ़ियां थीं. दिल्ली में इमारतों के पास अग्निशामक विभाग से हरी झंडी का ना होना एक बहुत बड़ी समस्या है. 

अनाज मंडी वाले हादसे में भी पाया गया था कि रिहाइशी इलाके में स्थित बिल्डिंग में अवैध रूप से 3-4 फैक्टरियां चल रहीं थीं. 

इसके पहले फरवरी 2018 में करोल बाग में होटल अर्पित पैलेस में ऐसी ही आग लगी थी जिसमे 17 लोग मारे गए थे. 

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें