1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

लापता चीनी अभिनेत्री पर करोड़ों का जुर्माना

३ अक्टूबर २०१८

फान बिंगबिंग चीन की सबसे विख्यात अभिनेत्री हैं. वह तीन महीने से लापता थी. अब उनका पता चला है. चीनी सरकार ने अजीबोगरीब परिस्थितियों में लापता हुई अभिनेत्री पर 11 करोड़ यूरो का टैक्स जुर्माना किया है.

https://p.dw.com/p/35uaZ
Frankreich Cannes - Chinesische Besucher auf den Filmfestspielen in Cannes
तस्वीर: picture-alliance/Visual Press Agency/I. Vautier

चीनी समाचार एजेंसी ने बुधवार को कहा है कि 37 वर्षीया अभिनेत्री जुर्माना और चोरी किए टैक्स की भरपाई कर मुकदमे और जेल की सजा से बच सकती हैं. फान बिंगबिंग और उनकी कंपनी पर जुर्माने, टैक्स की बकाया राशि और विभिन्न शुल्कों की 88 करोड़ युआन की देनदारी है. वह चीन की सबसे विख्यात और सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्री हैं. उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों एक्समैन और आइरन मैन-3 के कारण भी जाना जाता है.

फान बिंगबिंग की समस्याएं जून में शुरू हुईं जब ये पता चला कि चीन की फिल्म प्रोडक्शन कंपनियां अभिनेताओं को दो अलग अलग करार देती हैं. कम फीस वाला एग्रीमेंट टैक्स अधिकारियों के लिए होता है जबकि दूसरे एग्रीमेंट में अभिनेता की असली फीस होती है.

उस समय एक मामले में फान बिंगबिंग भी फंसी थी. उसके बाद वे न सिर्फ सार्वजनिक रूप से गायब हो गई थीं बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी सामने नहीं आ रही थीं.

अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया सर्विस वाइबो पर अपने फैंस से माफी मांगी है, "मैं बेहद शर्मिंदा हूं और अपने किए के लिए अपराध बोध महसूस करती हूं." वाइबो पर फान बिंगबिंग के 6.2 करोड़ फैन हैं.

फान बिंगबिंग ने कहा है कि उन्होंने सजा कबूल कर ली है और वह टैक्स का बकाया और जुर्माने की राशि चुकाने की पूरी कोशिश करेंगी.

एमजे/एके (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी