1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ज्यादा क्रिकेट से नहीं थके विराट कोहली

२३ मई २०११

पहले वर्ल्ड कप फिर आईपीएल और अब उसके बाद वेस्ट इंडीज दौरा. इतनी क्रिकेट के बावजूद भी दिल्ली का दबंग क्रिकेटर विराट कोहली और खेलना चाहते हैं. वह देश को और जीत से नवाजना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/11MFV
तस्वीर: AP

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली देश के लिए और क्रिकेट खेलना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम, आईसीसी वर्ल्ड कप के तुरंत बाद आईपीएल खेलने लगी. ऐसी बातें भी उठी की भारतीय क्रिकेटर्स को थोड़ा आराम मिलना चाहिए. लेकिन युवा क्रिकेटर विराट कोहली भारत के इतने लंबे क्रिकेट सत्र के बावजूद देश के लिए अधिक से अधिक मैच खेलना चाहते हैं.

विराट कोहली ने मुंबई में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा, " मुझे फिटनेस की कोई समस्या नहीं है. मैं ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं अभी आराम करने के बारे में बात कर सकता हूं. मैं और क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं वेस्टइंडीज जाने को लेकर भी काफी उत्सुक हूं." कोहली के मुताबिक, "सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान जैसे सीनियर खिलाड़ी वेस्टइंडीज में पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज और एक टी 20 मैच नहीं खेल रहे हैं जिससे युवाओं को अगले महीने होने वाले इस दौरे में और ज्यादा जिम्मेदारी से खेलना होगा. यह हमारे लिए एक बड़ी सीरीज है. सीनियर खिलाड़ी के न रहने से हमारे ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी. वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह महत्वपूर्ण है कि हम और अच्छा करें. लोगों को उम्मीद होती है कि हम अच्छा खेलें. हम पर काफी दबाव है. हम अगर अच्छा खेलेंगे तो हमारे करियर के लिए बेहतर होगा."

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ी ही आसानी से हरा दिया था. अब प्ले ऑफ में इसी टीम से बैंगलोर भिड़ेगी. कोहली कहते हैं, " कल मिली जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया है. हम सकारात्मक होंगे. इससे हमें फायदा मिलेगा. कोहली ने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की भी तारीफ की है. कोहली के मुताबिक, "गेल का आना टीम के लिए काफी सकरात्मक रहा. इससे बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. उन्होंने टीम में सकरात्मक ऊर्जा भर दी है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी