1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडीज नहीं जाएंगे धोनी, सचिन, जहीर

१३ मई २०११

वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाली टीम में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान को शामिल नहीं किया गया है. अगले महीने होने वाली सीरीज में टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में होगी.

https://p.dw.com/p/11FIn
City : Mumbai Country : India Source : UNI MUMBAI, APR 3 (UNI):- Indian Cricket Team Captain Mahendra Singh Dhoni along with Masterblaster Sachin Tendulkar smiles at the Reception Party after winning the ICC World Cup 2011 hosted by President of India Pratibha Patil at Rajbhavan in Mumbai on Sunday.UNI PHOTO-73U
तस्वीर: UNI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम का एलान किया. बोर्ड सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, "धोनी, तेंदुलकर और जहीर को आराम दिया गया है. वे लोग टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे."

भारतीय टीम पिछले साल अक्तूबर से लगातार मैच खेल रही है. इस बारे में कुछ दिन पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि क्रिकेट बहुत ज्यादा हो रहा है और इसका असर प्रदर्शन पर पड़ता है.

4 जून से शुरू हो रहे इस दौरे में वीरेंद्र सहवाग भी शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह कंधे की चोट का इलाज करा रहे हैं. दौरे की शुरुआत त्रिनिदाद में टी20 मैच के साथ होगी. उसके बाद पांच वनडे मैचों के सीरीज होगी. आखिर में दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान बाद में किया जाएगा.

काबिले गौर होगा प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान और सचिन तेंदुलकर तीनों ही टीम के अहम स्तंभ हैं. पिछले कुछ समय से तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में सबसे अहम भूमिका निभाई है. भारतीय गेंदबाजी जहीर खान पर ही निर्भर रही है और कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की अहमियत ने इनकार नहीं किया जा सकता. लिहाजा इन तीनों के बिना जा रही भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिले गौर होगा.

टीम में लेग स्पिनर पीयूष चावला, तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और आशीष नेहरा को भी शामिल नहीं किया गया है. यह सभी वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. वर्ल्ड कप में टीम में जगह नहीं बना सके प्रवीण कुमार और इशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा, एस बद्रीनाथ, पार्थिव पटेल, विनय कुमार, अमित मिश्रा और वृद्धिमान साहा को 16 खिलाड़ियों में जगह मिली है. इन सभी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है.

पूरी टीमः

गौतम गंभीर (कप्तान), सुरेश रैना (उप कप्तान), पार्थिव पटेल, विराट कोहली, युवराज सिंह, एस बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, इशांत शर्मा, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, यूसुफ पठान, अमित मिश्रा, वृद्धिमान साहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें