1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

75 साल पुराना 500 किलो का बम मिला

७ दिसम्बर २०२०

लगभग 500 किलो का बम मिलने के बाद जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट में 13,000 लोगों से उनके घर खाली कराए गए. जहां बम मिला वहां, उसके आसपास के 700 मीटर तक के इलाके को खाली कराया गया.

https://p.dw.com/p/3mJCr
फ्रैंकफर्ट, जर्मनी
जर्मनी अकसर ऐसे बम मिलते हैंतस्वीर: Frank Rumpenhorst/dpa/picture alliance

यह घटना रविवार की है. लोगों को इसलिए उनके घरों से हटाया गया ताकि इस ब्रिटिश बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सके. सिटी सेंटर के पास रहने वाले लगभग 13 हजार लोगों ने सुबह आठ बजे ही अपने फ्लैट खाली करने शुरू कर दिए.

जर्मनी में अकसर दूसरे विश्व युद्ध के समय के बम मिलते हैं. अक्टूबर में जर्मन पोलिश सीमा के पास तथाकथित भूकंप बम मिला था. लेकिन फ्रैंकफर्ट में बम मिलने के ताजा मामले का पता गुरुवार को लगा जो एक निर्माण स्थल पर मिला. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मित्र सेनाओं ने फ्रैंकफर्ट पर नियमित रूप से बमबारी की थी, जिससे जर्मनी का यह सबसे बड़ा मध्य युगीन शहर तबाह हो गया था और यहां पर पांच हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़िए: इतिहास के सबसे बड़े युद्ध

बम ही बम

दूसरा विश्व युद्ध खत्म हुए 75 साल पूरे होने के बाद भी फ्रैंकफर्ट में बम मिलना अनोखी बात नहीं है. जून में शहर के कंवेशन सेंटर की जगह पर एक 500 किलो का बम मिला था. इससे पहले जुलाई 2019 में यूरोपीय केंद्रीय बैंक के मुख्यालय के पास भी एक बड़ा विस्फोटक मिला था. इसकी वजह से 16,500 लोगों को कुछ समय के लिए हटाना पड़ा था.

वहीं सितंबर 2017 में फ्रैंकफर्ट के लगभग 65 हजार निवासियों से अपने घर छोड़कर जाने को कहा गया ताकि दो टन के एक बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सके. 1945 में दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद से कभी इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नहीं हटाया गया था. 

पायलट बनने गए थे, जंग में फंस गए

ट्रेनें हुई लेट

रविवार की घटना के बारे में स्थानीय दमकल विभाग ने कहा कि इस बम के आकार और डिजाइन को देखते हुए इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि इस बम को निष्क्रिय करने में घंटों का समय लग सकता है जिस इलाके में यह बम मिला, वहां कई वृद्धाश्रम और रेल सेवा डॉयचे बान के इमारतें भी हैं. इसीलिए कंपनी ने सुबह 11 से शाम छह बजे के बीच ट्रेनों की आवाजाही में विलंब और उनके रूट बदले जाने की चेतावनी दी थी.

जिन लोगों के पास रहने की कोई और जगह नहीं थी उन्हें पास के एग्जीबिशन हॉल में रुकने की सलाह दी गई.

एके/ओएसजे (एएफपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: बम गिराने वाले चमगादड़