1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिलानी से नहीं मिल पाई सरबजीत की बहन

Priya Esselborn३० मार्च २०११

पाकिस्तान की जेल में बंद फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मिलने की कोशिश की. गिलानी भारत पाक मैच देखने के लिए मोहाली में हैं.

https://p.dw.com/p/10k8S
भारत के दौरे पर हैं गिलानीतस्वीर: AP

गिलानी चंडीगढ़ के होटल ताज में रुके हैं. जब वह बुधवार दोपहर को ताज होटल पहुंचे तो दलबीर ने उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकीं.

जब गिलानी होटल में जा रहे थे तो दलबीर कौर सरबजीत की बेटी स्वप्नदीप कौर समेत कुछ लोगों के साथ वहां मौजूद थीं. लोगों के हाथ में बैनर और सरबजीत की तस्वीरें थीं. भीड़ में खड़ी दलबीर ने आगे बढ़कर गिलानी से मिलने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.

एक पुलिस अफसर ने कहा, "हम उन्हें गिलानी से मिलने की इजाजत नहीं दे सकते. इसके लिए उन्हें इजाजत लेनी होगी."

दलबीर कौर ने कहा कि वह बड़ी उम्मीदों के साथ चंडीगढ़ आई थीं. उन्होने कहा, "अगर मुझे गिलानी से मिलने का मौका मिलता तो मैं उनके सामने प्रार्थना करती कि मेरे भाई को रिहा करने के लिए कुछ कदम उठाए जाएं. वह दो दशक पहले हुए कराची बम धमाके में शामिल नहीं था."

सरबजीत को 1990 में कराची में हुए बम धमाके के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत को लाहौर हाई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है जिस पर सुप्रीम कोर्ट भी मुहर लगा चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें