1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट स्टार और उनकी गर्लफ्रेंड

१५ फ़रवरी २०११

वर्ल्ड कप 2011 में क्रिकेटर मैदान में अपना जलवा दिखाने को पूरी तरह तैयारी हैं. क्रिकेटरों के साथ उनकी गर्लफ्रेंड के विदेशी दौरे पर जाने के चर्चे समय-समय होते रहते है.

https://p.dw.com/p/10FeK
धोनी और उनकी पत्नी साक्षीतस्वीर: AP

खिलाड़ी मैदान में प्रदर्शन करने उतरते हैं और उनकी पार्टनर स्टेडियम से उन्हें चीयर करती हैं. कई बार देखा गया है कि खिलाड़ियो की पार्टनर मैदान के बाहर से अपने ब्वॉयफ्रेंड या हसबैंड का हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.

हो सकता है कि क्रिकेट खिलाड़ियों की पार्टनर फुटबॉल खिलाड़ियों की पार्टनर की तुलना में ज्यादा हाई-प्रोफइल न हों, लेकिन एक बात दोनों समान है कि वे आम तौर पर खूबसूरत होती हैं.

इंग्लैंड के गेंदबाज स्टू्अर्ट ब्रॉड की गर्लफ्रेंड केसी बार्नफील्ड टीवी की दुनिया में जाना माना नाम है. बार्नफील्ड हॉरर शो फ्लिक लेक प्लेसिड 3 में भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह एक साइंस फिक्शन मूवी फ्रेंचाइस रेसीडेंट एविल भी कर रही हैं.

19 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भाग ले रहे खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड्स की खूबसूरती की बात करें तो बार्नफील्ड सबसे खूबसूरत हसीनाओं में शुमार हैं. वर्ल्ड कप 2007 में एक क्रिकेट वेबसाइट के ऑनलाइन पोल के मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ की उस समय गर्लफ्रेंड रहीं सुपर मॉडल मिन्की फन डेर वेस्टहुजन को किसी क्रिकेटर की सबसे खूबसूरत पार्टनर कहा गया था.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी होटल मैनेजमेंट की स्टूडेंट रही हैं. पिछले साल भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के दौरान साक्षी ने पूरी टीम के लिए खाना बनाया था. इसके अलावा साक्षी ने गरीबों को कंबल भी बांटे थे.

मशहूर सिंगर जेसिका टेलर अपने हसबैंड केविन पीटरसन के लिए कई बार स्टेडियम में मौजूद रही हैं. इग्लैंड के स्टार क्रिकेटर पीटरसन जब टीम के साथ विदेशी दौरे पर जाते हैं तो जेसिका भी उनके साथ होती हैं.

पिछले साल मई में जेसिका ने बेटे को जन्म दिया. इसका नाम डिलन रखा. डिलन की परवरिश के लिए जेसिका ने अपने सिंगिंग करियर को भी किनारे किया हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट तक पीटरसन जेसिका के बिना रहे क्योंकि इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर ने खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड को टीम के साथ रखने पर रोक लगा दी थी.

विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड या पत्नी का साथ जाना बहस का मुद्दा रहा है. बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा के कारण टीम मैनेजमेंट चाहता है कि खिलाड़ी अपना सारा ध्यान खेल पर लगाएं. गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ होने से ध्यान बंटने की संभावना रहती है, इसलिए कई टीमों में विदेशी दौरे पर गर्लफ्रेंड या पत्नी को साथ ले जाने पर रोक होती है.

कई बार इस तरह की पाबंदी खिलाड़ियों के ब्रेकअप की वजह भी बन जाती है. जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ हुआ. ली और लिज कैंप में हुए अलगाव की वजह यह रही कि दोनों कई दिनों तक दूर रहे.

लिज ने बताया कि किस तरह वह महीनों तक जुदाई सहती रहीं और ली ने उनसे ज्यादा अपने क्रिकेट करियर को महत्व दिया.

दूसरी तरफ क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड और पत्नियों को वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ रहने की अनुमति दी है. दक्षिण अफ्रीका के कोच कोरी वान जिल ने कहा, "हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों के साथ उनकी पार्टनर भी रहें, इससे उन्हें समर्थन मिलेगा और अच्छा महसूस होगा."

रिपोर्टः एएफपी/एस खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें