1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थप्पड़ कांड में भज्जी निलंबित

२६ अप्रैल २००८

विवादास्पद स्पिनर हरभजन सिंह को शनिवार को अस्थायी तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग से निलंबित कर दिया गया. उनपर आईपीएल मैच के दौरान कथित तौर पर एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/DtYo

आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा है कि आरंभिक वीडियो साक्ष्य के आधार पर मैच रैफरी फ़ारूक़ इंजीनियर ने जांच पूरी होने तक हरभजन को आईपीएल से निलंबित करने का फैसला किया है. मामले की सुनवाई दिल्ली में मौर्या शेरेटन होटल में सोमवार 28 अप्रैल को होगी. फारूक इंजीनियर ने सोनी और टीडब्ल्यूआई द्वारा उपलब्ध कराए गए टेप की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है. अंतिम फैसला सुनवाई के बाद फारूक इंजीनियर सुनाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बैड बॉय बनकर उभरे हरभजन सिंह को तब सारी टीम का समर्थन मिला था, लेकिन शुक्रवार को मोहाली में मैच हारने के बाद श्रीसंत के साथ हुए हादसे ने लोगों को सकते में डाल दिया. हालांकि आईपीएल की जांच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने मामले को दबाने की कोशिश की है.

अपने बयानों में दोनों खिलाड़ियों ने लगभग एक जैसे शब्दों का प्रयोग किया है. श्रीसंत ने भारतीय टीम में अपने सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ जिस पर हंगामा है. हरभजन सिंह भी यही कह रहे हैं मीडिया में जो ख़बर चल रही है वैसा कुछ नहीं हुआ.

लेकिन ऐसा कुछ ज़रूर हुआ जिसपर दोनों खिलाड़ियों को बात करने और स्पष्टीकरण की ज़रूरत हुई. हरभजन सिंह एक बार फिर सीमा लांघ गए. श्रीसंत को हरभजन का समर्थन मिलता रहा है, इसलिए वे मामले को तूल नहीं देना चाहते.

संभ्रांत खेल क्रिकेट को संभ्रांत बनाए रखने के लिए आईपीएल और बीसीसीआई को मामले पर ध्यान देना होगा. हरभजन बैड बॉय की अपनी छवि को मज़बूत बनाने में जुट गए लगते हैं.