1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या क्रिकेट का कत्ल है आईपीएल?

२५ मई २०११

भारत की क्रिकेट लीग आईपीएल इस वक्त अपने शिखर है. बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद फाइनल में पहुंचने वाली एक टीम का फैसला हो चुका है. फाइनल का रोमांच बना हुआ है. लेकिन कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक यह क्रिकेट का कत्ल है.

https://p.dw.com/p/11Ncr
Bollywood actress Shilpa Shetty, co-owner of Indian Premier League (IPL) team Rajasthan Royals, reacts during an interview during the break between innings in the first Twenty/20 cricket match between South Africa and Australia at the Wanderers in Johannesburg, South Africa, 27 March 2009. EPA/JON HRUSA +++(c) dpa - Report+++
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

मुंबई में 2 अप्रैल को खत्म हुए वर्ल्ड कप के छह दिन बाद ही आईपीएल शुरू हो गया था. यह आने वाले शनिवार को चेन्नई में खेले जाने वाले फाइनल के साथ खत्म होगा जो टूर्नामेंट का 74वां मैच होगा. 2008 में शुरू होने के बाद से आईपीएल ने क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं.

Mumbai Indians Sachin Tendulkar bats during the Indian Premier League (IPL) cricket match against Pune Warriors in Mumbai, India, Wednesday, May 4, 2011.(AP Photo/Rajanish Kakade)
तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय सितारों को एक मैदान पर जमा करने से लेकर टी20 जैसा फटाफट क्रिकेट और बॉलीवुड का तड़का क्रिकेट में इतना करारा पहले कभी नहीं था. लेकिन इस साल के आईपीएल से ऐसे संकेत मिले हैं कि यह करारापन क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि मैदान और टीवी दोनों पर क्रिकेट देखने वाले घट रहे हैं.

दर्शक घटे, कीमत घटी

ब्रिटेन की कंसल्टेंसी सर्विस देने वाली संस्था ब्रैंड फाइनैंस ने एक सर्वे किया है जिसमें पता लगा है कि पिछले साल के मुकाबले आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू 11 फीसदी तक गिर चुकी है. पिछले साल आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू 4.13 अरब डॉलर थी जो इस साल घटकर 3.67 डॉलर रह गई है.

भारत की टेलीविजन रेटिंग करने वाली एजेंसी टैम के मुताबिक छह मुख्य शहरों में आईपीएल के पहले 26 मैचों की रेटिंग में ही 22 फीसदी की कमी हो चुकी थी. इसकी एक बड़ी वजह बहुत ज्यादा क्रिकेट को बताया जा रहा है क्योंकि भारत ने अपनी ही जमीन पर शानदार तरीके से वर्ल्ड कप जीता था. इस जीत का जमकर जश्न मनाया गया था, जो एक तरीके से भारत में क्रिकेट का चरम रोमांच था.

Rajasthan Royals captain Shane Warne, left, waves to his fans as rains delay the play of an Indian Premier League (IPL) cricket match between Royal Challengers Bangalore and Rajasthan Royals in Bangalore, India, Tuesday, April 19, 2011. The match was abandoned later. (AP Photo/Aijaz Rahi)
तस्वीर: AP

बदलाव से नुकसान

कुछ लोग युवराज जैसे सितारों पर भी उंगली उठा रहे हैं जिनकी टीमें बदलने की वजह से खास टीम के फैन्स को उलझन हुई.

स्टेडियम में टिकटें बिकने के आधिकारिक आंकड़े तो जारी नहीं किए गए हैं लेकिन देखा जा सकता था कि शाम का वक्त होने के बावजूद बहुत से मैचों में स्टेडियम खाली रहे. दो नई टीमों के शामिल किए जाने से यह बात भी उठी कि टूर्नामेंट बहुत लंबा होता जा रहा है. मुंबई की एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी कॉर्नरस्टोन के चीफ एग्जेक्यूटिव बंटी साजदेह कहते हैं, "क्रिकेट की हद हो रही है. किसी भी भारतीय फैन के लिए वर्ल्ड कप जीतना सबसे बड़ी बात थी. उसके आगे कोई भी चीज छोटी है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी