1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोहली के कमाल से भारत की विराट जीत

२१ अक्टूबर २०१०

विराट कोहली की धमाकेदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से पीट दिया. भारत ने बड़े लक्ष्य के भंवर को नौजवान खिलाड़ियों की बैटिंग के दम पर बहुत आसानी से पार कर लिया.

https://p.dw.com/p/PjYc
कोहली की विराट सेंचुरीतस्वीर: AP

तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच था. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. बुधवार को विशाखापट्टनम में हुए इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए बुलाया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 290 रन का लक्ष्य रखा. इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की 111 रन की बेहतरीन शतकीय पारी शामिल है. कैमरन वाइट ने नाबाद 89 रन बनाए जबकि माइक हसी ने 69 रन की पारी खेली.

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके पहले दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए. लेकिन उसके बाद विराट कोहली, सुरेश रैना और युवराज सिंह की शानदार पारियों के आगे कंगारुओं का बनाया बड़ा स्कोर भी बौना साबित हुआ.

विराट कोहली ने 118 रन बनाए. यह उनका अब तक का सबसे अच्छा स्कोर है. सुरेश रैना ने 47 गेंद पर 71 रन बनाए. युवराज सिंह ने 58 रन का योगदान दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें