1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर चाहिए

१७ अक्टूबर २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मानें तो उनकी फौज में फिलहाल एक तेज गेंदबाज और एक हरफनमौला खिलाड़ी की जरूरत है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से पहले माही ने यह बात कही.

https://p.dw.com/p/PfuK
तस्वीर: AP

कोच्चि में माही वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारियों पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. अगले साल का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में होना है. धोनी ने कहा, "निश्चित रूप से टीम में कुछ जगहें खाली हैं. टीम को एक तेज गेंदबाज चाहिए. यह संख्या दो भी हो सकती है क्योंकि खिलाड़ी घायल भी होते हैं. एक बल्लेबाज भी चाहिए क्योंकि टीम के पास फिलहाल कोई ऑलराउंडर नहीं है. जरूरत के हिसाब से इसमें थोड़ा फेरबदल भी किया जा सकता है. जैसे कि एक अच्छा बल्लेबाज और ऑलराउंडर दोनों में से किसी एक को अलग अलग समय के हिसाब से लिया जा सकता है."

Indien Cricket Team Kapitän Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: UNI

धोनी के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए मुख्य खिलाड़ियों को चुनाव हो चुका है. बाकी खिलाड़ियों को अगले चार महीनों के भीतर चुन लिया जाएगा. वर्ल्ड कप मुकाबला 19 फरवरी से 12 अप्रैल के बीच होगा. धोनी ने कहा, "ऊपर के आठ नौ खिलाड़ियों के नाम तय हैं. हां उनके घायल होने की स्थिति में बदलाव हो सकता है लेकिन उसके बाद के कुछ खिलाड़ियों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं. ये नाम खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम की जरूरत के आधार पर तय होंगे."

धोनी ने यह भी बताया कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना इसलिए जरूरी था क्योंकि इससे उनकी फिटनेस पर असर पड़ सकता है. धोनी ने कहा, " ज्यादातर खिलाड़ियों को छोटी-मोटी दिक्कतें हो रही हैं. ये दिक्कतें कहीं बढ़ न जाएं इसलिए उनको आराम देना जरूरी था. इससे एक फायदा यह भी है कि नए खिलाड़ियों की आजमाइश करने का मौका मिल गया है."

तेज गेंदबाज श्रीशांत के बारे में धोनी ने कहा कि अगर उन्हें टीम में बने रहना है तो अपना प्रदर्शन लगातार अच्छा बनाए रखना होगा. विनय कुमार को वर्ल्ड कप में मौका मिलने की बात पर धोनी ने कहा कि भारत में होने वाले मैच एक अच्छा मौका हैं और उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें