1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरिया के पोल पर वेबर

१३ अक्टूबर २०१२

रेड बुल के ड्राइवर मार्क वेबर ने कोरियन ग्रां प्री की पोल पोजिशन पाई है. रविवार की रेस में वेबर सबसे आगे रहकर गाड़ी भगाएंगे. उनके पीछे जोड़ीदार सेबास्टियान फेटल होंगे.

https://p.dw.com/p/16PVT
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पोल पोजिशन की रेस में निराशा फरारी के फर्नांडो अलोंसो को हुई. वह पिछड़ गए. सबसे ज्यादा रेसें जीतकर इस साल चैंपियनशिप अपने नाम करने की अलोंसो की ख्वाहिश अब टूटने लगी है. स्पेन के अलोंसो अब भी 194 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं, लेकिन उनकी बढ़त काफी कम हो चुकी है. जर्मनी के सेबास्टियान फेटल 190 अंकों के साथ उन्हें ओवरटेक करने को तैयार हैं.

महीने भर पहले लग रहा था कि अलोंसो आसानी से चैंपियनशिप जीत जाएंगे, लेकिन जापान और सिंगापुर की रेस ने इस अनुमान को जर्जर कर दिया. इन जगहों पर फेटल की जीतों ने अलोंसो की बढ़त को सीमित कर दिया. अलोंसो और फेटल दो-दो बार चैंपियनशिप जीत चुके हैं.

Sebastian Vettel Red Bull Südkorea 2012 Qualifying
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कोरियन ग्रां प्री में रेड बुल मार्क वेबर और फेटल पूरी कोशिश करेंगे कि अलोंसो आगे न निकल पाएं. कोरिया के बाद 26 अक्टूबर को इंडियन ग्रां प्री होनी है. पिछले साल भारत में पहली बार हुई रेस फेटल ने जीती थी. फिर तीन रेसें और बची हैं. चैंपियनशिप के लिहाज से मुकाबला अब आखिरी पड़ाव पर है.

सीजन का अंत आते आते टीमों में आपसी मतभेद की अटकलें भी लगाई जाने लगी है. शनिवार की क्वालिफाइंग रेस के बाद अलोंसो ने रेड बुल पर फब्ती कसी. स्पेनिश ड्राइवर ने कहा, "रेड बुल के पास क्या है. एक तेज कार, लेकिन हमारे पास बढ़िया टीम है." इसका जवाब देते हुए फेटल ने कहा, "कोई कुछ भी कहे. हमारे लिए नतीजा बहुत खुशी भरा है."

चैंपियनशिप के समीकरणों से दूर शनिवार की रेस सात बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके मिषाएल शूमाखर और उनकी टीम मर्सिडीज के लिए दुखदायी रही. शूमाखर को सही ढंग से सूचित नहीं करने के आरोप में मर्सिडीज पर 10,000 यूरो का जुर्माना ठोंक दिया गया.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें