1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन में मोनिषा

११ अक्टूबर २०१२

स्विटजरलैंड की मशहूर फॉर्मूला वन टीम साउबर ने भारतीय मूल की मोनिषा काल्टेनबोर्न को अपना टीम प्रिंसपल चुना है. रफ्तार और रोमांच के मशहूर खेल में इतनी ऊंचाई तक पहुंचने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं.

https://p.dw.com/p/16Nlw
तस्वीर: dapd

साउबर टीम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरियाई ग्रां पी से पहले ही वह अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगी. पहले वह कंपनी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर थीं. साउबर के संस्थापक पीटर सॉबर कंपनी के अध्यक्ष बने रहेंगे.

ऑस्ट्रिया में रहने वाली 41 साल की मोनिषा काल्टेनबोर्न का कहना है कि वह टीम को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह साल 2000 से ही साउबर से जुड़ी हैं. उन्हें इस पद पर चुने जाने के बारे में पीटर पीटर साउबर ने कहा, "मैंने काफी पहले ही कह दिया था कि काल्टेनबोर्न मेरी जगह लेंगी. हालांकि समय सीमा के बारे में कुछ तय नहीं किया गया था. ये वक्त हम दोनों के लिए अच्छा है. मुझे इस बात में कोई शक नहीं कि उनके अंदर सभी खूबियां हैं. मुझे भरोसा है कि वह कंपनी के मूल्यों को भी बनाए रखेंगी."

Monisha Kaltenborn Sauber Formel 1 Malaysia
मोनिषा और पीटर सॉबरतस्वीर: dapd

कौन हैं मोनिषा काल्टेनबोर्न

उत्तराखंड के देहरादून में पैदा हुई काल्टेनबोर्न जब छोटी थीं तभी उनके माता पिता ऑस्ट्रिया की राजधानी वियाना आ गए. काल्टेनबोर्न ने वियाना विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की. इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की. सॉबर कंपनी में उनकी नियुक्ति शुरुआती दौर में कानून विभाग के प्रमुख के रूप में हुई.

साउबर टीम की स्थापना 1970 में हुई. 1993 में यह फॉर्मूला वन का हिस्सा बनी. 2006 में इसे बीएमडब्ल्यू ने खरीद लिया लेकिन 2009 में वह कंपनी से बाहर हो गया. सॉबर के खाते में ग्रां पी जीतने के नाम पर एक ही खिताब दर्ज है. 2008 में इस टीम के रॉबर्ट कूबिका ने कनाडा ग्रां प्री की रेस जीती.

वीडी/एजेए (डीपीए, रॉयटर्स)