1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशिया में भी होंगे ग्रैमी जैसे अवॉर्ड्स

१ जुलाई २०११

संगीत के सबसे जाने माने ग्रैमी अवॉर्ड से अमेरिकी संगीतकारों को नवाजा जाता है. अब ऐसा ही अवॉर्ड समारोह एशिया में भी हो सकता है. सिंगापुर के एक ग्रुप की पहल.

https://p.dw.com/p/11n5N
A Grammy Award statue is photographed, Tuesday, Dec. 9, 2008 in Chicago. (AP Photo/Charles Rex Arbogast)
ग्रैमी अवॉर्डतस्वीर: AP

सिंगापुर का एक ग्रुप एशिया के लिए कुछ वैसा ही करना चाहता है जैसा ग्रैमी पुरस्कार के आयोजक अमेरिका के लिए करते आए हैं. यह पुरस्कार एन्कोर अवॉर्ड्स के नाम से जाने जाएंगे. इनका आयोजन सिंगापुर की एशिया अकैडमी ऑफ म्यूजिक आर्ट्स एंड साइंस करेगी.

सिंगापुर की एक म्यूजिक कंपनी म्यूजिक डीएनए प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सेन मोसेस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "यह वैसा ही होगा जैसे ग्रैमी, ऑस्कर या एमी है. यह पुरस्कार इस लिहाज से इनके सामान होगा कि संगीत दुनिया के दिग्गज ही लोगों का चयन करेंगे." मोसेस एन्कोर अवॉर्ड्स से जुड़े हुए हैं.

ग्रैमी अवॉर्ड्स अमेरिका की नेशनल अकैडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसिस द्वारा दिए जाते हैं. पिछले 50 सालों से इन्हें आयोजित किया जा रहा है और उन्हें दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कार माना जाता है. इस तरह ऑस्कर फिल्म इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है और एमी टेलीविजन का.

मोसेस ने बताया कि कई सालों तक इस विषय में अध्ययन किया गया कि एशिया में संगीतकारों के हालात कैसे हैं और इसके बाद ही पुरस्कार का विचार आया, "हमने यह पाया कि संगीत और संगीतकारों के हिट में कोई खास काम नहीं हो रहा है." ग्रैमी अवॉर्ड्स देने वाली संस्था केवल पुरस्कार ही नहीं देती बल्कि संगीतकारों को आर्थिक सहयोग भी देती है और ट्रेनर भी उपलब्ध करती है. सिंगापुर की यह संस्था भी संगीतकारों के लिए यह सब करना चाहती है ताकि एशिया के संगीतकारों को एक मंच मिल सके.

2014 में यह संस्था पहला पुरस्कार समारोह आयोजित करेगी. मोसेस उम्मीद करते हैं कि उन पुरस्कारों से दुनिया भर के संगीतकार एक मंच पर आ सकेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें