1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टोरंटो में आइफा अवॉर्ड्स की धूम

२४ जून २०११

कनाडा का टोरंटो शहर इन दिनों बॉलीवुड सितारों से जगमगा रहा है. चकाचौंध कर देने वाले ग्लैमर की रोशनी में प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों को निहार रहे हैं. अमिताभ बच्चन और सलमान खान नहीं आए लेकिन शाहरुख खान टोरंटो पहुंचेंगे.

https://p.dw.com/p/11iVJ
इस बार गायबतस्वीर: picture-alliance/ dpa

टोरंटो में आइफा अवॉर्ड्स का हिस्सा बनने के लिए अनिल कपूर, बिपाशा बसु, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, कंगना राणावत, प्रियंका चोपड़ा और धर्मेंद्र सहित कई स्टार पहुंच रहे हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन की गुरुवार को शुरुआत हो गई.

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) अवॉर्ड में अमिताभ बच्चन का परिवार शामिल नहीं होगा. इससे पहले अमिताभ बच्चन अवॉर्ड का हिस्सा रहे हैं. पिछले साल श्रीलंका में बिग बी के न आने के बाद आयोजकों ने ब्रैंड एम्बैडसडर का पद समाप्त कर दिया.

Indischer Filmschauspieler Amitabh Bachchan
नहीं आए बिग बीतस्वीर: UNI

अमिताभ इस बार भी नहीं

जब से आइफा अवॉर्ड शुरू हुआ है अमिताभ बच्चन इसका चेहरा रहे हैं. लेकिन तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले साल अमिताभ बच्चन के श्रीलंका जाने पर आपत्ति जताई तो वह श्रीलंका नहीं गए. वैसे आइफा अवॉर्ड्स में हिस्सा न लेने वाले दूसरे बड़े स्टार सलमान खान हैं. उन्होंने टोरंटो न आने का कारण बॉडीगार्ड फिल्म की शूटिंग बताया है. पांच साल बाद शाहरुख खान आइफा अवॉर्ड्स में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. उनके शुक्रवार को टोरंटो पहुंचने की उम्मीद है.

अंतरराष्ट्रीय चेहरों में पॉप स्टार माइकल जैक्सन के भाई जरमेन जैक्सन प्रमुख हैं. अवॉर्ड समारोह में जरमेन जैक्सन सोनू निगम के साथ गाते नजर आएंगे. उन्होंने बताया, "मैंने आइफा और दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता के बारे में सुना था. मुझे खुशी है कि मैं इस साल आयोजन का हिस्सा बनने जा रहा हूं."

Der indische Bollywoodschauspieler Shahrukh Khan bei einer Pressekonferenz in Neu Delhi
तस्वीर: UNI

बड़ी संख्या में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से टोरंटो में लोगों की दीवानगी का ठिकाना नहीं है. कई लोग उन होटलों के बाहर डेरा बनाकर बैठ गए हैं जहां बॉलीवुड स्टार रुके हैं.

200 से ज्यादा फिल्मकारों और सितारों के टोरंटो आने की उम्मीद है. सप्ताहांत में होने वाले इस समारोह के लिए टिकटों की बिक्री जोरों पर है. 22 हजार में से 16 हजार टिकट बिक चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी