1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पाकिस्तान: बम विस्फोट में कई लोगों की मौत

२२ अप्रैल २०२१

क्वेटा के सेरेना होटल में एक कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. तहरीक-ए-तालिबान ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली.

https://p.dw.com/p/3sLuo
तस्वीर: Stringer/REUTERS

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में 21 अप्रैल, बुधवार की रात होटल सेरेना की पार्किंग में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. यह विस्फोट स्थानीय समय रात 10:30 बजे हुआ. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विस्फोटक एक कार से जुड़ा हुआ था. मृतकों में होटल का मैनेजर और एक स्थानीय पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के तुरंत बाद स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में पार्किंग में खड़ी कारें जलती हुईं दिखाई दी.

हमले के तुरंत बाद प्रांतीय गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लंगोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारे अपने लोग इन आतंकवादी हमले में शामिल हैं." पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रारंभिक जांच चल रही है और जैसे ही विस्फोट के बारे में अधिक जानकारी  सामने आएगी सरकार एक विस्तृत बयान जारी करेगी. उन्होंने कहा, "संघीय आंतरिक मंत्रालय बलूचिस्तान सरकार के साथ संपर्क में है. प्रारंभिक जांच चल रही है और सरकार विस्फोट से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद एक बयान जारी करेगी."

यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ था जब चीनी राजनयिक क्वेटा का दौरा कर रहे थे. हालांकि आंतरिक मंत्री जियाउल्लाह ने कहा कि चीनी राजनयिक होटल में नहीं बल्कि विस्फोट के समय क्वेटा क्लब में थे. उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट के बाद वह चीनी राजदूत से मिले.

Pakistan, Quetta I Explosion in Luxushotel
कार बम धमाके में कई लोगों की मौत. तस्वीर: Stringer/REUTERS

क्वेटा का सेरेना होटल, जहां विस्फोट हुआ, शहर का एकमात्र पांच सितारा होटल है और अधिकांश विदेशी पर्यटक इसी होटल में ठहरते हैं. यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत संवेदनशील क्षेत्र है. इस होटल के सामने क्वेटा की सैन्य छावनी है, जिसके पास ही बलूचिस्तान प्रांत की विधानसभा है और पास में ही राज्य उच्च न्यायालय भी मौजूद है.

धमाके की निंदा

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान समेत कई नेताओं ने विस्फोट की निंदा की है. कमाल खान ने एक ट्वीट में लिखा, "क्वेटा में सेरेना होटल की पार्किंग में बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं." प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने एक ट्वीट में लिखा, "मैं क्वेटा में सेरेना होटल की पार्किंग में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं. विस्फोट में चार लोग मारे गए और 11 घायल हुए. इसके हर पहलू की जांच की जा रही है."

पाकिस्तान के प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. समूह ने रॉयटर्स को भेजे एक संदेश में कहा, "यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें हमारे एक आत्मघाती हमलावर ने होटल के अंदर विस्फोटकों से भरी एक कार का इस्तेमाल किया."

एए/सीके (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें