1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑरलैंडो गोलीकांड का वीडियो

विवेक कुमार१३ जून २०१६

एक सिरफिरे ने बंदूक उठाई और 50 लोगों की जान ले ली. उसने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. उसका निशाना एक क्लब था जिसमें समलैंगिक जमा होते थे...

https://p.dw.com/p/1J5md
USA Orlando Symbolbild Trauer nach Attentat
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. George Wilson

अमेरिका के ऑरलैंडो में एक सिरफिरे ने बंदूक उठाई और 50 लोगों की जान ले ली. उसने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. उसका निशाना एक क्लब था जिसमें समलैंगिक जमा होते थे. बताया जाता है कि वह समलैंगिकता के इस कदर खिलाफ था कि उसने लोगों की जान लेने की ही ठान ली. उमर मतीन नाम का वह इंसान इस गोलीबारी के बाद सुरक्षाकर्मियों की गोलियों का शिकार हो गया. लेकिन मरने से पहले वह हजारों लोगों की जिंदगियों पर एक घाव छोड़ गया. एक ऐसा घाव जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. और इस घाव का असर कितना और कहां-कहां तक होगा, उसने सोचा भी नहीं होगा.

जाहिर है, उसके अंदर सोचने-समझने की शक्ति होती तो वह ऐसा करता ही क्यों. लेकिन उस पर तो जैसे पागलपन सवार था. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि उसका पागलपन किस हद तक था. उसने सिर्फ 9 सेकंड्स में 24 गोलियां दागी थीं. यह वीडियो कुछ लोगों को परेशान कर सकता है, इसलिए कृपया सोच-समझकर ही देखें.

यह ब्लॉग पढ़ेंः हत्यारा अमेरिकी था या मुसलमान?