1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना और चीन के साथ तनाव के बीच संसद सत्र

आमिर अंसारी
१४ सितम्बर २०२०

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया बदल दी है, आज से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र भी इस कारण बदला-बदला नजर आ रहा है. विपक्ष महामारी से निपटने, चीन से तनाव और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3iQ1C
तस्वीर: picture-alliance/dpa/STR

कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है. यह सत्र लगातार 18 दिन चलेगा और दिलचस्प बात यह है कि शनिवार और रविवार को भी काम होगा यानि कोई छुट्टी नहीं. एक अक्टूबर तक चलने वाले सत्र में सरकार 23 बिल लाएगी, जिसमें 11 अध्यादेश हैं. विपक्ष का कहना है कि वह कम से कम चार विधेयकों का विरोध करेगा. कांग्रेस का कहना है कि जिन चार विधेयकों के विरोध का फैसला लिया गया है, उनमें तीन कृषि और किसानों से जुड़े हं. एक विधेयक वित्त से जुड़ा है.

मानसून सत्र के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना भी है और कर्तव्य का पालन भी करना है. मोदी ने कहा सांसदों ने कर्तव्य का पथ चुना है और मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कोरोना संकट पर कहा, "जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं." एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव पर मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद से एक भाव, एक सुर से ये आवाज उठनी चाहिए कि देश और पूरा सदन उनके साथ है.

कोरोना वायरस को देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा दो पारी में अलग-अलग चलेंगी. दोनों सदनों में प्रश्नकाल नहीं होगा और शून्यकाल भी सीमित रहेगा. प्रश्नकाल नहीं होने पर विपक्ष पहले ही आंखें तरेर चुका है.

इस सत्र के लिए सांसदों, उनके स्टाफ, संसद के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया गया है. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें ही परिसर में प्रवेश की इजाजत है. सत्र के पहले दिन को छोड़ बाकी दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह की पाली में नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी. वहीं लोकसभा दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठेगी. दोनों सदनों के चैंबरों और गैलरी का इस्तेमाल दोनों पाली में सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा.

संसद परिसर में आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क जरूरी है. सांसदों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए डीआरडीओ की किट मिली है. हर किट में इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाने वाले मास्क, हैंड सैनेटाइजर और दस्ताने भी हैं.सत्र से पहले कोरोना जांच में पांच सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण वे बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सांसदों के बीच में प्लास्टिक की शीट भी लगाई गई है. 

इसके अलावा दोनों सदनों के स्टाफ और मार्शल को मास्क और फेस शील्ड पहननी होगी. सत्र के पहले मीडिया कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है.

भारत-चीन तनाव

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा था कि भारत और चीन के गतिरोध पर संसद के दोनों सदनों के नेताओं की बैठक कल यानि मंगलवार होगी. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. दोनों देशों के संबंधों की संवेदनशीलता और इसके रणनीतिक पहलुओं को देखते हुए सदनों के नेताओं की बैठक 15 सितंबर को बुलाई गई है. उनके मुताबिक इस बैठक में नेताओं को हालात की जानकारी दी जाएगी.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें