1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बाइडेन की जीत: चीनी तकनीकी उद्योग के लिए राहत, चिंता बरकरार

९ नवम्बर २०२०

वॉशिंगटन-बीजिंग के बीच विवाद में चीन का आईटी उद्योग ट्रंप के निशाने पर रहा. अब उद्योग को उम्मीद है कि बाइडेन एक अधिक रचनात्मक संबंध बना सकते हैं, लेकिन कुछ विश्लेषकों को लगता है कि प्रतिद्वंद्विता थोड़ी ही कम होगी.

https://p.dw.com/p/3l2uG
तस्वीर: Win McNamee/Getty Images

जानकारों और विश्लेषकों का कहना है कि डॉनल्ड ट्रंप के चार साल के कार्यकाल ने चीनी आईटी उद्योग को पहले ही आत्मनिर्भरता का महत्व सिखा दिया है और उनके मुताबिक चीन अपनी घरेलू तकनीकी क्षमताओं में सुधार करने के इरादे नहीं बदलेगा. झेजियांग स्थित संचार विश्वविद्यालय में इंटरनेट एंड सोसायटी विभाग के निदेशक फांग जिंगडॉन्ग के मुताबिक, "जब बाइडेन सत्ता संभालेंगे तब चीन की टेक कंपनियां राहत की सांस लेंगी." वे आगे कहते हैं, "कम से कम अमेरिका को खुलेपन, फिर से उचित प्रतियोगिता और इनोवेशन की पैरवी करनी चाहिए. हालांकि, उच्च तकनीक क्षेत्र में प्रतियोगिता और खेल सिद्धांत समाप्त नहीं होंगे और चीन और अमेरिका अगले एक दशक में असली इनोवेशन क्षमताओं के साथ एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे."

चीन की तकनीक कंपनी हुआवे, टिकटॉक समेत कई कंपनियों को अमेरिका में उस वक्त झटका लगा जब उनपर ट्रंप ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए. इस वजह से उनके वैश्विक विस्तार के प्रयासों को भी झटका लगा. ट्रंप का चीनी कंपनियों पर आरोप है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

कई और कंपनियों को अमेरिका ब्लैक लिस्ट कर चुका है और ट्रंप प्रशासन उन्हें देश में कारोबार करने से रोक चुका है. टिकटॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस अमेरिका में कारोबार में बने रहने के लिए एक प्रारंभिक सौदे को अंतिम रूप दे रही है. अमेरिका में टिकटॉक के संचालन को लेकर उसकी बातचीच वॉलमार्ट और ऑरेकल के साथ चल रही है. ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिकी बाजार में बने रहने के लिए कहा था वह किसी अमेरिकी कंपनी को संचालन बेच दे. 

अमेरिका में हुआवे के कारोबार पर रोक लगने से उसके हाथ से एक बड़ा बाजार फिसलता गया. हुआवे महंगे मोबाइल के लिए चिप के अलावा मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस उपकरण बनाता है. जेफरीज एनालिस्ट ने एक नोट में कहा कि बाइडेन की नीतिगत प्राथमिकताओं के संदर्भ में चीन नीचे रहेगा, क्योंकि वे घरेलू मुद्दों पर सबसे पहले ध्यान केंद्रित करेंगे और चीनी सेमीकंडक्टर उद्योग पर वह पूरी तरह से शायद ही प्रतिबंध लगाएं.

फिर भी, कई अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप ने यह बताया है कि चीनी प्रौद्योगिकी उद्योग देश के लिए जोखिम भरा है. उनके मुताबिक इसको और मजबूत करना अमेरिका के लिए नीतिगत प्राथमिकता है.

काली सूची में डाली गई एक कंपनी के अधिकारी का कहना है, "यह संभव हो सकता है कि चीन और अमेरिका कुछ प्रौद्योगिकी मुद्दों को हल करने के लिए साथ आने का मौका निकाले."

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें