1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

'हानिकारक' गीतों पर प्रतिबंध लगाएगा चीन

११ अगस्त २०२१

चीन ऐसे गानों को ब्लैक लिस्ट करेगा जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, धार्मिक प्रथाओं का उल्लंघन या नशीली दवाओं का बढ़ावा मिलता है.

https://p.dw.com/p/3ypbj
तस्वीर: Marc Fernandes/NurPhoto/picture alliance

चीन में कैरेओके बार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले, धार्मिक प्रथाओं का उल्लंघन करने या नशीली दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले गानों पर प्रतिबंध लगाने का जिम्मा सौंपा जाएगा.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि चीन मनोरंजन स्थलों पर "हानिकारक सामग्री" वाले कैरेओके गीतों पर प्रतिबंध लगाएगा.

गाने से भी चीन को दिक्कत

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ऐसे कैरेओके गीतों को गैरकानूनी घोषित करने के लिए एक "ब्लैकलिस्ट" तैयार करेगा, जो समाज के लिए खतरा लगते हैं.

"ब्लैकलिस्ट" में ऐसी सामग्री शामिल है जो राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता के साथ-साथ उन गीतों को भी शामिल करती है जो पंथ या अंधविश्वास का प्रचार करके राज्य की धार्मिक नीतियों का उल्लंघन करते हैं.

मंत्रालय के मुताबिक जुआ और ड्रग्स जैसी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा करने वाले गीतों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा.

'स्वस्थ और प्रेरक गीतों को बढ़ावा'

मंत्रालय ने कहा कि कैरेओके स्थलों के लिए सामग्री प्रदाता गानों के ऑडिट के लिए जिम्मेदार होंगे. मंत्रालय ने इन स्थलों पर "स्वस्थ और प्रेरक" संगीत देने का आग्रह किया है.

शिन्हुआ के मुताबिक चीन में लगभग 50 हजार मनोरंजन आउटलेट हैं, ऐसी जगहों पर बजाने के लिए इसके संगीत पुस्तकालय में एक लाख से अधिक गाने भी हैं.

पिछले साल चीनी अधिकारियों ने हिंसा को बढ़ावा देने वाले लगभग 100 गानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

चीन सोशल मीडिया मंचों से हिंसा, अश्लील साहित्य या राजनीतिक रूप से आलोचनात्मक टिप्पणी जैसी सामग्री को भारी रूप से नियंत्रित करता है. देश में मीडिया और प्रेस के लिए भी एक तरह का प्रतिबंधात्मक माहौल है.

एए/वीके (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें