1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉन्ड इस बार भी बेस्ट

१२ नवम्बर २०१२

ब्रिटिश जासूस ने लगातार 23वीं बार साबित किया है कि दुनिया भर के जासूसों के बाप के रूप में उसकी ख्याति बेमानी नहीं है. अमेरिकी सिनेमाघरों में शुक्रवार को पर्दे पर उतरे जेम्स बॉन्ड ने जबर्दस्त कमाई से सबको पीछे छोड़ा.

https://p.dw.com/p/16hK8
तस्वीर: picture alliance/dpa

मजबूत भुजाओं और शातिर दिमाग वाले डैनियल क्रेग के चेहरे में तीसरी बार नजर आया कि जेम्स बॉन्ड इस बार भी कामयाब है. रिलीज होने के पहले सप्ताहांत में ही स्काईफॉल ने करीब 8.78 करोड़ डॉलर की कमाई की है, वो भी केवल अमेरिकी सिनेमाघरों में. दुनिया भर के आंकडे अभी आने बाकी हैं. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी संभाल रही सोनी के मुताबिक अंदाजा है कि दुनिया भर के थियेटरों से अकेले इस फिल्म ने 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा केवल पहले सप्ताहांत में ही बटोर लिए हैं.

स्काईफॉल बॉन्ड सीरीज की पिछली फिल्म क्वांटम ऑफ सोलैस से भी ज्यादा कामयाब रही है जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉन्ड फिल्म मानी जाती रही है. डैनियल क्रेग के पहली बार जेम्स बॉन्ड बनने के बाद से अगर तुलना करें, तो नई फिल्म ने करीब दोगुनी कमाई की है. क्वांटम ऑफ सोलैस ने 6.75 करोड़ डॉलर और कसीनो रोयाल ने 4.08 करोड़ डॉलर पहले सप्ताहांत में जुटाए थे. हालांकि स्काईफॉल की कामयाबी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. खुद डैनियल क्रेग भी इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं थे कि यह फिल्म कारोबारी तौर पर कितनी सफल रहेगी.

Filmplakat James Bond Skyfall
तस्वीर: 2012 Sony Pictures Releasing

स्काईफॉल के साथ मुकाबला करने वाली एनीमेटेड फीचर फिल्म रेक इट राल्फ दूसरे नंबर पर रही है. डिज्नी की यह फिल्म एक वीडियो गेम के खलनायक के नायक बनने के सपने की कहानी है और पिछले हफ्ते शीर्ष पर रहने के बाद इस हफ्ते इसे केवल 3.31 करोड़ डॉलर ही हासिल हो सके हैं.

बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाली एजेंसी एग्जिबिटर रिलेशंस के मुताबिक 1.51 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ फ्लाइट तीसरे नंबर पर रहा है. यह डेनजेल वॉशिंगटन के अभिनय वाली मुश्किलों में पड़े एक पायलट की कहानी है जो देश का नायक बन जाता है लेकिन इसके बाद उसकी शराब और नशीली दवाओं के लत की समस्या सामने आती है. बॉक्स ऑफिस पर चौथे नंबर पर है एग्रो जिसमें बेन एफ्लेक ने अभिनय और निर्देशन किया है. इसके बाद पांचवें नंबर पर टेकन 2 है जिसने 40 लाख डॉलर बटोरे हैं.

एनआर/एमजी (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी