1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया

२६ नवम्बर २०१०

उत्तर कोरिया के आर्टिलरी हमले के दो दिन बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. उत्तर कोरियाई गोलाबारी में चार लोग मारे गए थे.

https://p.dw.com/p/QIgj
तन गईं तोपेंतस्वीर: AP

उत्तर कोरिया के हमले के बाद किसी तरह का जवाब न दिए जाने को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की थी. खासतौर पर रक्षा मंत्री किम ताए-युंग विपक्षी दलों के निशाने पर थे. राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक ने रक्षा मंत्री किम ताए-युंग का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ यिम ताए-ही ने बताया कि शुक्रवार को नए रक्षा मंत्री के नाम का एलान किया जाएगा. नए मंत्री के आने तक ताए-युंग अपने पद पर कामकाज देखते रहेंगे.

Südkorea Insel Yeonpyeong Konflikt mit Nordkorea Flash-Galerie
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने की बैठकतस्वीर: AP

ताए-ही के मुताबिक राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री के इस्तीफे को मंजूर करने का फैसला इसलिए किया ताकि सेना के माहौल को बदलकर सैनिकों के मनोबल को उठाया जा सके. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने सीमा पर और ज्यादा सैनिक भेजने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि वह हमले करके उकसाने की कार्रवाई से बाज आए.

1950 से 1953 के बीच चले कोरिया युद्ध के बाद से दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बना रहता है. हालांकि मंगलवार को नागरिक ठिकानों पर किए हमले अपनी तरह का पहला मामला है. इन हमलों के बाद तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि एक और युद्ध का खतरा पैदा हो गया है.

इस समस्या से निपटने के लिए सियोल और वॉशिंगटन मिलकर चीन पर जोर डाल रहे हैं कि वह अपने सहयोगी देश उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाए. हालांकि चीन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.

इस बीच दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने अपने रक्षा मामलों के सहयोगी अफसर को भी बदल दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें