1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना वायरस: भारत में मामले 500 के पास

चारु कार्तिकेय
२४ मार्च २०२०

देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 490 के पार चले गए हैं, जिनमें नौ लोगों की जान जा चुकी है और 36 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए अब 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तालाबंदी लागू कर दी गई है.

https://p.dw.com/p/3ZwGP
Indien Hyderabad Ausgangssperre wegen Coronavirus
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Kumar

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अब 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तालाबंदी लागू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा और लक्षद्वीप में आंशिक तालाबंदी है. पंजाब जैसे कुछ राज्यों ने तो कर्फ्यू लगा दिया है. दिल्ली में भी कहीं जाने के लिए पुलिस से कर्फ्यू पास लेना आवश्यक कर दिया गया है. दिल्ली में संक्रमण के 23 मामले हैं.

देश में संक्रमण के कुल मामले 490 के पार चले गए हैं, जिनमें नौ लोगों की जान जा चुकी है और 36 लोग ठीक हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पहले ही प्रतिबंध लग गया था, अब बुधवार 25 मार्च से सभी घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी गई है. ट्रेनों की आवाजाही पहले ही बंद कर दी गई थी.

हालात की गंभीरता देखते हुए लोक सभा के सत्र को तय समयसीमा से दो सप्ताह पहले ही समाप्त कर दिया गया. नए नागरिकता कानून के खिलाफ दिसंबर से देश के कई कोनों में चल रहे विरोध प्रदर्शन भी अब स्थगित कर दिए गए हैं. दिल्ली के शाहीन बाग जैसे इलाकों में ये प्रदर्शन कल तक चल रहे थे, पर पूर्ण तालाबंदी लगने के साथ इन्हें स्थगित कर दिया गया है और टेंट इत्यादि को भी हटा दिया गया है.

Indien Hyderabad Coronavirus Ausgangssperre
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Kumar

पूरे देश में भीड़ भाड़ वाली जेलों से कुछ कैदियों को रिहा करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकी जेलों में भी सोशल डिस्टेंसिंग लागू की जा सके.

पंजाब सरकार ने कहा है कि राज्य में हालात और बिगड़ने के आसार हैं क्योंकि 90,000 पंजाबी मूल के अप्रवासी भारतीय दुनिया के अलग-अलग कोनों से पंजाब वापस आ गए हैं. इनमें से कई लोगों में कोविड-19 के लक्षण भी दिख रहे हैं और डर है कि इनकी वजह से राज्य में जो अब तक 23 संक्रमण के मामलों की संख्या है वो चिंताजनक रूप से बढ़ जाएगी.

इसी बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कोविड-19 तेजी से फैल रहा है और अगर इसे रोकने के सक्रिय प्रयास नहीं किये गए तो ये और भी गंभीर रूप ले सकता है. विश्व में अब संक्रमण के कुल मामले 3,41,000 से भी ज्यादा हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 15,000 पार कर चुकी है. संगठन के मुखिया ट्रेडोस घेब्रेयासुस ने बताया कि जहां विश्व में संक्रमण के पहले एक लाख मामले सामने आने में 67 दिन लगे थे वहीं दूसरे लाख तक मामले आने में सिर्फ 11 दिन लगे और तीसरे लाख में महज चार दिन.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी