dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
धरती का सबसे बड़ा और सबसे अधिक आबादी वाला महादेश. एशिया की आबादी करीब 4.5 अरब है और यहां करीब 4.5 वर्गकिलोमीटर के इलाके में पृथ्वी के आधे से ज्यादा लोग रहते हैं.
मानवता के इतिहास में एशिया ने बड़ी भूमिका निभाई है. यहां दुनिया का सबसे बड़ा देश चीन है, दुनिया का सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला देश रूस है, दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला हिमालय है और दुनिया का सबसे गहरा झील बाइकाल है.