1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 20 अक्टूबर

Abha Mondhe१९ अक्टूबर २०१३

हिमालय के क्षेत्र में भारत चीन की तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा पर विवादों का राजनीतिक हल न मिला तो चीन ने लद्दाख में मैकमोहन रेखा पर धावा बोल दिया. 1962 की जंग आज ही शुरू हुई थी.

https://p.dw.com/p/1A2dj
तस्वीर: Getty Images

चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर दोनों तरफ से हमला किया और पश्चिम में चुषुल के रेजांग तो पूरब में तावांग पर कब्जा कर लिया. 20 नवंबर 1962 को चीन ने युद्धविराम का एलान किया और इसके साथ ही जंग खत्म हो गई. भारत चीन की यह लड़ाई दुर्गम पहाड़ी इलाके की मुश्किल जंग की बड़ी मिसाल है. इस जंग का मैदान समुद्र तल से 14000 फीट की उंचाई पर था. इस लड़ाई को इसलिए भी याद किया जाता है कि भारत और चीन दोनों में किसी ने भी इसमें नौसेना या वायुसेना को लड़ने के लिए नहीं भेजा था.

दोनों देशों की जंग भले ही खत्म हो गई लेकिन विवाद नहीं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज ही रूस और चीन की यात्रा पर रवाना हुए हैं और चीन के साथ बातचीत में सीमा विवाद पर ही चर्चा होनी है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें